लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के छोटे रास्तों और संकरी गलियों में अब आसानी से सीवरेज की सफाई हो सकेगी। दरअसल, नगर निगम की ओर से 18 ग्रैब बकेट डी-सिल्टिंग वाहनों को खरीदा गया है। स्मार्ट सिटी मिशन के माध्यम से प्राप्त धनराशि के माध्यम से आरआर विभाग द्वारा जेम पोर्टल द्वारा उक्त वाहनों को खरीदा गया है। केंद्रीय कार्यशाला परिसर में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार द्वारा मुख्य अभियंता आरआर मनोज प्रभात की उपस्थिति में महाप्रबंधक जलकल महेश चंद्र आजाद को उक्त 18 वाहन सीवर सफाई कार्य में प्रयोग के लिए दिए गए।
समय की होगी बचत
उक्त ग्रैब बकेट डी-सिल्टिंग वाहनों का सभी 8 जोनों में सीवर सफाई कार्य के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। इस कदम से मानव संसाधन के साथ-साथ समय की बचत होगी साथ ही सीवर सफाई संबंधी शिकायतों को त्वरित रूप से निस्तारित कराया जा सकेगा। उक्त वाहनों के क्षेत्र में कार्यरत होने से शहर की सीवर की सफाई व्यवस्था में सुधार होने से जनता को खासा लाभ मिलेगा।
लंबे समय से जरूरत
इस तरह की मशीनों की लंबे समय से जरूरत महसूस की जा रही थी। अभी देखने में आता था कि बड़े एरियाज में तो सीवर सफाई हो जाती थी, लेकिन उन इलाकों में सीवर सफाई प्रॉपर तरीके से नहीं हो पाती थी, जहां की गलियां संकरी होती थी। समय से सीवर सफाई न होने की वजह से उक्त इलाके में रहने वाली जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब इन मशीनों के आने के बाद सभी इलाकों में समयबद्ध तरीके से सीवर सफाई का कार्य किया जा सकेगा, जिसका सीधा फायदा पब्लिक को मिलेगा।