लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ समेत प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छ बनाने की दिशा में स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय की ओर से कई बिंदुओं पर काम शुरू किया गया है। एक तरफ जहां युवा शक्ति को स्वच्छता की कमान दी जा रही है, वहीं दूसरी तरफ स्वच्छ घर कांटेस्ट के साथ स्वच्छता समितियों को भी एक्टिव मोड पर लाया गया है। स्थानीय निकाय निदेशालय के डायरेक्टर की ओर से खुद हर एक कदम की मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे स्वच्छता ही सेवा भाव को शत प्रतिशत सफल बनाया जा सके।
ये उठाए गए कदम
1-स्वच्छ घर कांटेस्ट
इसके अंतर्गत स्वच्छ घर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें वेस्ट प्रबंधन, होम कंपोस्टिंग, गार्डनिंग, प्लांटेशन, प्लास्टिक मुक्त पहल और आरआरआर (रीड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल) इत्यादि बिंदुओं को शामिल किया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक वार्ड से तीन श्रेष्ठ घरों का चयन कर उन्हें निकाय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
2-स्वच्छ सारथी क्लब
स्कूल-कॉलेज में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान से स्टूडेंट्स को जोड़ा जा रहा है। प्रयास यही है कि युवा शक्ति के माध्यम से सशक्त तरीके से स्वच्छता का प्रचार-प्रसार हो सकता है। इस कदम का पॉजिटिव रिस्पांस भी सामने आया है। इसके साथ ही लखनऊ समेत कई अन्य शहरों के प्रतिष्ठित स्कूलों में स्वत: वेस्ट निस्तारण की व्यवस्था की गई है। निकाय स्तर पर ऐसे स्कूलों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके साथ ही कई क्लब भी स्वच्छ सारथी बने हैैं और स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चला रहे हैैं।
3-पर्यावरण संरक्षण
स्वच्छता के साथ ही एयर क्वालिटी कंट्रोल करने के लिए भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाए गए हैैं। इसके अंतर्गत सभी निकायों में व्यापक स्तर पर पौधरोपण पर फोकस किया गया है। पब्लिक को भी इस अभियान से जोड़ने की तैयारी तेज हो गई है, जिससे हर गली में हरियाली नजर आए।
4-रोड क्लीनिंग
रोड क्लीनिंग को भी मुख्य बिंदु के रूप में शामिल किया गया है। ऐसे पीले प्वाइंट चिन्हित कराए जा रहे हैैं, जहां लोग खुले में यूरीन करते हैैं। इसके साथ ही लाल प्वाइंट भी चिन्हित हो रहे हैैं, जहां लोग पान मसाला खाकर थूकते हैैं। ऐसे प्वाइंट को समाप्त किया जाना भी प्रमुख लक्ष्य के रूप में रखा गया है।
5-ओपन डंपिंग प्वाइंट्स
रोड साइड ओपन डंपिंग प्वाइंट्स को भी समाप्त किए जाने पर फोकस किया गया है। रोड साइड ओपन डंपिंग प्वाइंट होनेे से शहर की स्वच्छता पर दाग लगता है। लखनऊ में तो इस बिंदु में खासा सुधार हुआ है, अब अन्य शहरों में ऐसे प्वाइंट समाप्त करने की कवायद तेज हो गई है।
6-पब्लिक एक्टिवेशन
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए पब्लिक एक्टिवेशन पर भी ध्यान दिया गया है। जो प्लानिंग की जा रही है, उसमें पब्लिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। जब पब्लिक स्वच्छता अभियान से जुड़ेगी तो इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आएंगे। पब्लिक की जागरूकता के बिना स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती। ऐसे में हर वार्ड में रहने वाले लोगों को स्वच्छता से जोड़ा जाएगा।
स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय की सफलता के लिए व्यापक जन जागरूकता एवं जन भागीदारी आवश्यक है। युवाओं को स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय से जोड़ना तथा मिशन के लक्ष्यों (कचरा मुक्त शहर) को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना अति महत्वपूर्ण है।
अनुज कुमार झा, डायरेक्टर, स्थानीय निकाय निदेशालय