लखनऊ (ब्यूरो)। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623वां जन्म जयंती महामहोत्सव रविवार को राजधानी में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रभात फेरी, पंचामृत अभिषेक। शोभा यात्रा समेत कई प्रोग्राम आयोजित हुए।
प्रभात फेरी से शुरुआत
कार्यक्रम का प्रारंभ सुबह प्रभात फेरी से हुआ। डालीगंज, चौक, यहियागंज, सआदतगंज, डालीगंज जैन मंदिर में सुबह सात बजे से भगवान महावीर का पंचामृत अभिषेक हुआ। अगले क्रम में श्री जैन धर्म प्रवर्द्धनी सभा के तत्वावधान में शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा सुबह 9 बजे सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन के नेतृत्व में श्री दिगंबर जैन मंदिर चारबाग से शुरू होकर नाका हिंडोला, गणेशगंज, अमीनाबाद, श्री राम रोड, लाटूश रोड, मोहन होटल होते हुए वापस चारबाग मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा में सबसे पीछे भगवान का फूलों से सजा रथ आकर्षण का केंद्र रहा। जगह-जगह लोगों ने रथ रोकर भगवान की आरती उतारी। इसके बाद शाम को महावीर पार्क डालीगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम व धर्म सभा का आयोजन किया गया।
भगवान को चांदी के पालना में झुलाया
गोमतीनगर विशाल खंड स्थित जैन मंदिर में सुबह भगवान की पालकी एवं प्रभात फेरी निकाली गई। इसके बाद मंदिर में भगवान का अभिषेक हुआ एवं मुख्य शांति धारा डॉ। सारांश जैन एवं मोनू जैन के परिवार ने की। भक्तों ने भगवान को चांदी के पालना में झुलाया। भगवान महावीर के अहिंसा परमो धर्म, अपने जीवन में शाकाहार अपनाओ एवं दूसरों के प्रति जियो और जीने दो एवं दया का भाव हो ऐसे भगवान महावीर के उपदेश, जो कि आज भी मानवता के लिए प्रासंगिक हैं, को सभी ने मिलकर पालन करने एवं समाज में जन जन तक पहुंचाने का वचन लिया। मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन, मंत्री आलोक जैन एवं संदीप, सुकांत, विशाल, निकांत, धर्मवीर, अरविंद, अशोक आदि शामिल रहे। इसके बाद पत्रकारपुरम गोमतीनगर पर विशाल भंडारे का वितरण हुआ।