लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट के फिनाले के लिए सोमवार को हुए लखनऊ ऑडिशन में पार्टिसिपेंट्स ने अपना टैलेंट दिखाया। जहां उन्होंने अपनी रैंप वॉक, टैलेंट और खुद को प्रेजेंट करने के तरीके से ज्यूरी को लुभाया। हर कोई टिकट टू फिनाले के लिए अपना दावा मजबूत करने में लगा था। प्रीलिमिनरी राउंड के आखिरी दिन पार्टिसिपेंट्स को कई कसौटियों पर परखने के बाद ज्यूरी ने तनिष्का शर्मा और प्रतिज्ञा सिंह को टिकट टू ग्रैंड फिनाले दिया।

कई राउंड के बाद हुआ सेलेक्शन

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारेलेट के दो दिवसीय ऑडिशन राउंड के आखिरी दिन गोमतीनगर के विभूतिखंड स्थित डी-कार्बिज होटल एंड रेस्टोरेंट में पार्टिसिपेंट्स ने अपना दमखम दिखाया। ज्यूरी मेंबर सोनिया मेहरोत्रा, डॉ। त्रिपाठी और श्रेया नारंग ने आखिरी दिन टैलेंट शो, ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू समेत कई राउंड्स में पार्टिसिपेंट्स के टैलेंट को परखा। सभी कसौटियों पर परखने के बाद तनिष्का शर्मा और प्रतिज्ञा सिंह को टिकट टू फिनाले मिला।

पार्टिसिपेंट्स को दिए टिप्स

इस दौरान ज्यूरी मेंबर्स ने सभी पार्टिसिपेंट्स को कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। उन्होंने बताया कि किसी भी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने से पहले यह जान लेना चाहिए कि कैसे तैयारी करनी चाहिए, कैसे खुद को स्टेज पर प्रेजेंट किया जाना चाहिए, किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए। साथ ही स्टेज पर जाने के दौरान कॉन्फिडेंस के साथ खुद को प्रेजेंट करना चाहिए। मन में यही रखें कि स्टेज पर अपना बेस्ट देना है।

मिलेगा मिस स्टारलेट का क्राउन

मिस स्टारलेट के सिटी ऑडिशंस में डिफरेंट राउंड्स को क्लियर करने वालों को अपनी सिटी को रिप्रेजेंट करने के मौका मिलेगा। लखनऊ में होने वाले ग्रांड फिनाले के लिए खुद को कई स्टेप्स में ग्रूम करने का अवसर मिलेगा। उन्हें ग्रूम करने में हेल्प करेंगे फैशन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्सपर्ट्स। ग्रैंड फिनाले में सेलिब्रेटीज से भरा ज्यूरी पैनल पार्टिसिपेंट्स को जज करेगा। यहां विनर को क्राउन के साथ-साथ लाखों का कैश प्राइज भी मिलेगा।

बोले विनर्स

पहली बार इस तरह के इवेंट में हिस्सा लिया था। जैसे ही मेरा नाम फाइनलिस्ट के लिए अनाउंस हुआ, मेरी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। मेरे लिए यह एक सपने के पूरा होने जैसा था। मैं और मेरी फैमिली बेहद खुश है। अब पूरा फोकस फाइनल में क्राउन जीतने पर लगाना है।

-तनिष्का शर्मा, फाइनलिस्ट

फाइनलिस्ट बनकर काफी खुशी हो रही है। यहां आकर खुद को इंप्रूव करने का मौका मिला। इसके लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का शुक्रिया करती हूं। फिनाले का टिकट मिलने से मेरा कॉन्फिडेंस भी काफी बूस्ट हुआ है। उम्मीद है कि क्राउन लखनऊ को ही मिलेगा।

-प्रतिज्ञा सिंह, फाइनलिस्ट

बोले ज्यूरी मेेेेेेंबर्स

इसबार पार्टिसिपेंट्स बेहद अच्छे आये थे। उनमें से दो फाइनलिस्ट्स को चुनना बेहद कठिन काम था। दोनों ही फाइनलिस्ट क्राउन के दावेदार होंगे। दोनों को मेरी शुभकामनाएं। उम्मीद है कि फिनाले में अपना बेस्ट देकर वे क्राउन अपने नाम करें।

-सोनिया मेहरोत्रा

सभी पार्टिसिपेंट्स अच्छे थे, जिसके कारण हम लोगों को भी फाइनलिस्ट्स चुनने में काफी दिक्कत हुई। थोड़ी सी ग्रूमिंग से इनमें और कॉन्फिडेंस आ जाएगा। दोनों को मेरी ओर से बेस्ट ऑफ लक।

-डॉ। अमृता त्रिपाठी

मिस स्टारलेट फिनाले के लिए दो अच्छे फाइनलिस्ट्स का सेलेक्शन हुआ है। यहां आए पार्टिसिपेंट्स में से हर एक में कोई न कोई खास टैलेंट था। ऐसे में हर राउंड में काफी समस्या आई कि आखिर में किसे सिलेक्ट करें। उम्मीद है कि क्राउन लखनऊ के खाते में ही आयेगा।

-श्रेया नारंग

फाइनलिस्ट्स ने सेनको स्टोर में बिखेरा जलवा

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट की लखनऊ की फाइनलिस्ट्स तनिष्का शर्मा और प्रतिज्ञा सिंह ने सोमवार को इस इवेंट के ज्वेलरी पार्टनर सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स का सप्रू मार्ग स्थित स्थित आउटलेट विजिट किया। इस दौरान उन्होंने तरह-तरह की ज्वेलरी पहनकर फोटोशूट कराया। यहां एक से बढ़कर एक मॉडर्न और लेटेस्ट ज्वेलरी देखकर वे बेहद खुश भी हुईं। यह अपॉर्च्युनिटी देने के लिए उन्होंने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स को धन्यवाद भी कहा।

सेनको स्टोर पर हुआ ग्रैंड वेलकम

दोनों फाइनलिस्ट्स सोमवार को सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के शोरूम पहुंचीं। जहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान दोनों के चेहरे की रौनक और खुशी देखते ही बन रही थी। उन्होंने स्टोर पर गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी की वाइड वैराइटी देखी। जहां खासतौर पर यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार की गई माडर्न और हल्की ज्वेलरी कलेक्शन का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिला। सभी ने अपनी पसंद की ज्वेलरी पहनकर फोटोशूट करवाया। वहीं, स्टोर मैनेजर शैलेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत किया और बताया कि यह इवेंट बहुत अच्छा रहा और इसमें शामिल होकर हमें खुशी हो रही है। फाइनलिस्ट्स ने हमारी ज्वेलरी पहनकर एक मॉडल की तरह वॉक किया।

सेनको ज्वेलरी ने निखारने का किया काम

स्टोर विजिट के दौरान प्रतिज्ञा और तनिष्का ने बताया कि यहां एक से बढ़कर एक शानदार और यूनिक डिजाइन की ज्वेलरी मौजूद हैं, जिन्हें पहनकर बहुत अच्छा लगा। ज्वेलरी हमारी नेचुरल ब्यूटी को निखारने का काम कर रही थी। यहां के स्टाफ का बिहेवियर भी बहुत अच्छा है। वहीं, ज्वेलरी पहनने के बाद दोनों फोटो और सेल्फी लेती दिखीं, क्योंकि इतनी आकर्षक ज्वेलरी पहनने का मौका बार-बार जो नहीं मिलता। स्टोर पर आये कस्टमर्स भी इन फाइनलिस्ट्स को देखकर बेहद उत्साहित नजर आए।