लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट का शानदार और सफल आयोजन होटल रमाडा में किया गया। जहां सितारों से सजी महफिल ने इवेंट में चार चांद लगाने का काम किया। यूपी के 8 शहरों से आईं 17 कंटेस्टेंट्स ने खूबसूरती के ताज पर अपना हक जमाने का पूरा जोर लगाया। पर ग्रैंड फिनाले का ताज प्राख्या गुप्ता के सिर सजा। विनर को क्राउन और एक लाख रुपए के कैश प्राइज से सम्मानित किया गया। ज्यूरी के रूप में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस अपेक्षा पोरवाल, एक्टर विकास कुमार और डॉ। अमृता त्रिपाठी मौजूद रहीं। फर्स्ट रनरअप दीपिका कुशवाहा और सेकेंड रनरअप तनिष्का शर्मा बनीं।
17 फाइनलिस्ट ने दिखाया दम
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट मिस स्टारलेट सीजन-2 का आयोजन होटर रमाडा में किया गया। जहां बना शानदार स्टेज, जोशीला म्यूजिक और चमचमाती लाइट्स सभी के दिलों की धड़कनें तेज कर रही थीं। वहीं, अपनी दमदार आवाज और चिरपरिचित अंदाज में होस्ट अमन वर्मा ने स्टेज पर शानदार इंट्री ली। इसके बाद शुरू हुआ 17 फाइनलिस्ट का इंट्रोडक्शन रैंप वॉक, जो डिजायनर ड्रेस में प्रोफेशनल मॉडल्स से कम नहीं लग रही थीं। इसके बाद शुरू हुआ खूबसूरती का ताज जीतने के लिए टफ कॉम्प्टीशन।
सितारों से सजी अवध की शाम
फिनाले में 8 शहरों की सभी 17 फाइनलिस्ट ने स्टेज पर अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा बिखेरा। जहां सितारों से सजी ज्यूरी ने इवेंट में चार चांद लगाए। ज्यूरी पैनल में बॉलीवुड एक्ट्रेस अपेक्षा पोरवाल, एक्टर विकास कुमार और डॉ। अमृता त्रिपाठी मौजूद रहीं। ज्यूरी सभी कंटेस्टेंट्स का जोश और आत्मविश्वास देखकर बेहद खुश नजर आई।
तीन राउंड में जज किया गया सभी को
इवेंट में सभी फाइनलिस्ट को तीन राउंड की कड़ी अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा। जिसमें पहला एथनिक राउंड, दूसरा बॉडीकॉन राउंड और तीसरा गाउन राउंड शामिल था। एथनिक राउंड में पारंपरिक परिधान साड़ी को पहनकर रैंप वॉक किया गया। भारतीय परिधानों में सभी की खूबसूरती देखते ही बन रही थी। बॉडीकॉन राउंड में सभी ने माडर्न डिजायनर ड्रेस पहनकर जजेस को इंप्रेस किया। गाउन राउंड में शानदार गाउन पहनकर जब कंटेस्टेंट्स रैंप पर उतरीं तो हर कोई उन्हें देखता ही रहा गया। आखिरी में जजेस ने सभी से सवाल-जवाब किए। जिनका सभी फाइनलिस्ट ने बेहद संजीदगी और आत्मविश्वास से जवाब दिया। इवेंट के दौरान कंटेस्टेंट के फैमिली मेंबर्स भी मौजूद रहे, जो सभी का उत्साह बढ़ाने का काम कर रहे थे।
गुंतास ने लगाया म्यूजिक का तड़का
इवेंट के दौरान इंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिला। जहां सिंगिंग सेंसेशन गुंतास कौर ने अपनी धमाकेदार आवाज से हर किसी को झूमने को मजबूर कर दिया, उन्होंने तरस नहीं आया तुझको, कैसे हुआ-कैसे हुआ, तौबा-तौबा और झुमका आदि सॉग्स सुनाकर लोगों में जोश भर दिया।
ये बनीं सब टाइटल की हकदार
-मिस ग्लैमरस-तनिषा चौहान
-मिस टैलेंटेड-पलक जायसवाल
-मिस स्टाइल आइकन-प्राची मलिक
-मिस ब्यूटी विद ब्रेंस-आद्या अग्रवाल
-मिस सोशल मीडिया क्वीन-वैष्णवी वैश्य
-मिस ब्यूटी विद पर्पज-मणि श्रीवास्तव
-मिस रैंप वॉक-गुनगुन सिंह
-मिस वाइवेशियस-महक श्रीवास्तव
-मिस लाइमलाइट-स्नेहा यादव
-मिस एलिगेंट-संस्कृति पाठक
-मिस रेडियंस-निरुपमा सिंह
-मिस फोटोजेनिक-तान्या शर्मा
-मिस फैशनिस्टा-प्रतिज्ञा सिंह
-मिस कॉन्फिडेंट-प्राख्या गुप्ता
-मिस सेनको क्राउनिंग ग्लोरी-तनिष्का शर्मा
-मिस ब्यूटीफुल हेयर-शुभांगी गुप्ता
-मिस गॉर्जियस-दीपिका कुशवाहा
ये खास लोग भी रहे मौजूद
ग्रैंड फिनाले के दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एसोसिएट एडिटर धर्मेंद्र सिंह, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के ब्रांड हेड चेतन सहगल और दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एजीएम सेल्स मनोज श्रीवास्तव समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
ये रहीं 17 फाइनलिस्ट
तनीषा चौहान, पलक जायसवाल, प्राची मलिक, आद्या अग्रवाल, वैष्णवी वैश्य, मणि श्रीवास्तव, गुनगुन सिंह, महक श्रीवास्तव, स्नेहा यादव, संस्कृति पाठक, निरुपमा सिंह, तान्या शर्मा, प्रतिज्ञा सिंह, प्राख्या गुप्ता, तनिष्का शर्मा, शुभांगी गुप्ता और दीपिका कुशवाहा।
इनका किया गया स्वागत
प्रोग्राम के दौरान ज्यूरी पैनल में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एसोसिएट एडिटर धर्मेंद्र सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अपेक्षा पोरवाल, डॉक्टर एंड पेजेंट विनर डॉ। अमृता त्रिपाठी और एक्टर विकास कुमार का ग्रैंड वेलकम किया जबकि ब्रांड हेड चेतन सहगल ने स्पॉन्सर्स का वेलकम किया।
ज्यूरी का जीता दिल
सभी पार्टिसिपेंट्स को देखना बेहद अमेजिंग एक्सपीरियंस था। खुद को साबित करने के लिए उनको बेहतरीन स्टेज मिला है। लग ही नहीं रहा था कि वे पहली बार मंच पर रैम्प वॉक कर रही हैं। सभी को बधाई।
-अपेक्षा पोरवाल
इस बार का शो काफी अच्छा रहा। यह इवेंट सही टैलेंट को आगे ले जाने का काम कर रहा है। इसके लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को बधाई देता हूं। आगे भी इससे जुड़ा रहना चाहूंगा।
-विकास कुमार
सभी पार्टिसिपेंट्स को देखकर अपने पुराने दिन याद आ गए। खुद को इनसे जुड़ा हुआ महसूस कर रही थी। सभी बेहद शानदार थी। बेहद टफ मुकाबला देखने को मिला है। विनर्स को आगे के लिए शुभकामनाएं।
-डॉ। अमृता त्रिपाठी
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से पहले भी जुड़ा रहा हूं। मिस स्टारलेट पहली बार होस्ट किया। सभी पार्टिसिपेंट्स में गजब का आत्मविश्वास देखने को मिला। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हमेशा लोगों को आगे लाने का काम करता रहा है।
-अमन वर्मा
जीत की खुशी
इस इवेंट से जुड़कर काफी कुछ सीखने को मिला। खुद पर कॉन्फिडेंस बढ़ा है। मिस स्टारलेट का टाइटल जीतना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। मैं बेहद खुश हूं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट को थैंक्स।
-प्राख्या गुप्ता, विनर
ऑडीशन राउंड से फिनाले तक आने की जर्नी बेहद यादगार रही। नए लोगों से मिलना, खुद को और बेहतर करना व आगे बढ़ते रहने का हौसला मिला है। टॉप 3 में आना मेरे लिए बड़ी बात है।
-दीपिका कुशवाहा, फर्स्ट रनरअप
फिनाले की तैयारी के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला। खुद को इंप्रूव करने का मौका मिला। यहां कई नए दोस्त भी बने। यहां का एक्सपीरियंस मेरे आगे बहुत काम आएगा।
-तनिष्का शर्मा, सेकेंड रनरअप