लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बसंतकुंज योजना का निरीक्षण करके राष्ट्र प्रेरणा स्थल में चल रहे निर्माण एवं विकास के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान वीसी ने प्रेरणा स्थल पर ऑडियो स्पीकर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्पीकर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं के साथ देशभक्ति के गीत गूजेंगे।
नाले में डंप मिला वेस्ट
राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पीछे स्थित नाले में भारी मात्रा में वेस्ट डंप मिला, जिस पर वीसी ने टेंडर कराके नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं, शिवांश वेंचर्स प्रा। लि। द्वारा प्रेरणा स्थल के सामने पूर्व निर्मित नाला-नाली के मिसिंग लिंक का निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसके निरीक्षण में खामी मिलने पर वीसी ने कार्यदायी फर्म पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ व्यवस्थित तरीके से कराया जाए। इसके अलावा बसंतकुंज योजना के निरीक्षण में पाया गया कि आवारा जानवरों के चलते हॉर्टीकल्चर का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस पर वीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजना का सर्वे कराकर उन स्थानों को चिन्हित कर लिया जाए, जहां से आवारा जानवर कालोनी में प्रवेश करते हैं। इसके बाद उन जगहों की फेंसिंग करा ली जाए तथा जरूरी स्थानों पर गेट लगाकर बसंतकुंज योजना को गेटेड कालोनी के रूप में विकसित किया जाए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अजीत कुमार व सहायक अभियंता अतुल मिश्रा भी मौजूद रहे।
लगातार करें मॉनीटरिंग
वीसी ने निर्देश दिए कि जो भी डेवलपमेंट से जुड़े कार्य कराए जा रहे हैैं, उनकी लगातार मॉनीटरिंग की जाए। जिससे सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद भी समय-समय पर फील्ड पर जाकर कार्यों की स्थिति देखेंगे।