लखनऊ (ब्यूरो)। डीएम सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में छठ पूजा पर्व के अवसर पर व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक हुई। जिसमें यह बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सात नवंबर 2024 को जनपद लखनऊ के 15 मुख्य स्थल लक्ष्मण मेला मैदान, झूलेलाल पार्क, खाटू श्याम मंदिर, हनुमान सेतु, कुड़ियाघाट, पिकनिक स्पाट (सिंचाई बंधा) के पास, पक्का पुल टीले वाली मस्जिद, राजाजी पुरम सी-ब्लॉक निकट मीना बेकरी, मवैया निकट रेलवे क्रॉसिंग, चिनहट निकट बीबीडी कालेज एवं भोलाखेड़ा खरगापुर इत्यादि स्थलों पर छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
बच्चों की आईडी रखना जरूरी
बैठक में डीएम ने बताया कि छठ पूजा के दिन बड़ी संख्या में लोग घाटों में एकत्रित होते हैं, जिसमें बच्चे भी शामिल होते हैं। ऐसी स्थिति में बच्चों के खोने का भय बना रहता है। उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी बच्चे पूजा स्थल पर आएंगे, उन बच्चों के गले-जेब में आईडी बनाकर रखना जरूरी है, जिसमें उनका नाम, पिता का नाम व मोबाइल नंबर व पता अंकित होना चाहिये। घाटों पर इस प्रकार के आईडी कार्ड बना कर रखे जाए ताकि आने वाले लोग अपने आप कार्ड में अंकित सूचनाएं भरते हुए आईडी कार्ड बच्चों के गले में डाल दें। महिलाएं भी अपने बैग, झोला आदि में अपने नाम व मोबाइल नंबर की पर्ची-कार्ड रखना सुनिश्चित करें, ताकि उक्त समान खो जाने पर यदि वह सामान पाया जाता है तो उनको आसानी से वापस पहुंचाया जा सके।
ये व्यवस्थाएं की जाएं
डीएम ने नगर निगम को पूजा स्थलों पर साफ-सफाई, फॉगिंग, सीसीटीवी, मोबाइल टायलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, शुद्ध पेयजल हेतु टैंकरों की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिसके संबंध में नगर निगम द्वारा बताया गया की उनके द्वारा शहर के सभी घाटों पर जीरो वेस्ट व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। सभी घाटों पर गीले कूड़े के लिए कम्पोस्ट पिट की व्यवस्था की जा रही है।
डिस्प्ले लगाया जाए
डीएम ने नदी के गहराई के बारे में जानकारी के बारे में नदी के किनारे डिस्प्ले लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण को गोमती रिवर फ्रंट के किनारे पूजा स्थलों, घाटों की मरम्मत प्रकाश व्यवस्था तथा जहां-जहां पर रेलिंग टूटी है, उसे ठीक कराने के निर्देश दिए।
एंबुलेंस की भी व्यवस्था रहे
डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि पूजा स्थलों पर डाक्टरों की टीम व दवाइयों सहित एक-एक एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए। संचारी रोग जैसे डेंगू मलेरिया आदि के दृष्टिगत उन्होंने निर्देश दिए कि झाड़ियों की सफाई, घास की कटाई, फॉगिंग आदि करा ली जाए।