लखनऊ (ब्यूरो)। सीवर लाइन ओवरफ्लो की समस्या होने और उसका निस्तारण न किए जाने से परेशान लोगों का गुस्सा भड़क गया। आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए समस्या दूर किए जाने की मांग की।
यह है मामला
इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के काशी नगर मोहल्ले में लगभग आधा दर्जन जगहों पर सीवर के चेंबर ओवरफ्लो कर रहे हैैं। जिसकी वजह से सीवर का गंदा पानी घरों के सामने बहता है। सीवर के पानी की वजह से बदबू भी फैली हुई है, जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत पिछले छह महीने से स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आइजीआरएस पोर्टल पर लगातार की जा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसकी वजह से बुधवार को स्थानीय लोगों ने पूर्व पार्षद रुद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया और समस्या दूर किए जाने की मांग उठाई। विरोध प्रदर्शन में राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, अर्जुन सिंह, प्रकाश गुप्ता, अशोक रावत, मनीष गुप्ता, बिंदु वर्मा, पप्पू, शिव सोनी, सुनील सिंह, सुरेंद्र वर्मा आदि शामिल रहे।
गुस्साए लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च
फैजुल्लागंज के कई मोहल्लों की गलियों में अंधेरा पसरा हुआ है। इसकी वजह है स्ट्रीट लाइट्स का खराब होना या उनका चोरी हो जाना। जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो गुस्साए लोगों ने संबंधित विभाग के जिम्मेदारों के खिलाफ कैंडिल मार्च निकाला।
यह है मामला
सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि केशव नगर सेकंड, प्रीति नगर, नायक नगर, संतकबीरनगर, श्याम विहार कॉलोनी, कृष्ण लोक कालोनी में 43 के करीब एलईडी लाइटें चोरी हो गई हैं, जिसके कारण बारिश के महीने में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर आरआर विभाग के मुख्य अभियंता से कंपलेन भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसकी वजह से ही विरोध स्वरूप मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च में मोहम्मद नासिर, अमित तिवारी, रमेश सिंह, राम विलास शर्मा, अमित शुक्ल आदि शामिल रहे।