लखनऊ (ब्यूरो)। डा शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत विषम सेमेस्टर के स्टूडेंट्स को कोर्स संबंधी सभी फीस जमा करने का मौका दिया है। विद्यार्थी बिना लेट फीस के (पीएचडी को छोड़कर) 5 नवंबर तक अनिवार्य रूप से जमा कर दें। कुलसचिव रोहित ङ्क्षसह ने यह सूचना जारी की।
तो नहीं दे सकेंगे एग्जाम
आदेश में साफ कहा है कि जिन विद्यार्थियों ने तय डेट तक फीस नहीं जमा की वे आगामी परीक्षाओं में नहीं प्रतिभाग कर सकेंगे। विश्वविद्यालय के सभी विभागों के पटल सहायक एवं कंप्यूटर आपरेटरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विभाग में स्टूडेंट्स की अधिसत्र, सत्रवार फीस प्राप्ति का विवरण तैयार करके उसकी एक-एक प्रति लेखानुभाग व परीक्षा नियंत्रक कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
अब 28 तक बैक पेपर फार्म
विश्वविद्यालय ने गुरुवार को सम सेमेस्टर के बैक पेपर परीक्षा फार्म भरने की तिथि 28 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक डा। अमित कुमार राय ने बताया कि अभी 26 सितंबर तक समय दिया गया था।
स्पाट काउंसलिंग में 1425 ने लिया एडमिशन
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से चल रही पालीटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया के तहत मंगलवार और बुधवार को हुई स्पाट काउंसलिंग में प्रदेश की 334 संस्थानों में 1425 अभ्यर्थियों ने एडमिशन लिया। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से संस्थानों में रिक्त सीटों के सापेक्ष स्पाट काउंसलिंग कराई गई थी।
अभी कई सीटें हैं खाली
लखनऊ पालीटेक्निक के प्रिंसिपल अनिल भारतीय ने बताया कि 16 सीटों के सापेक्ष काउंसलिंग हुई तीन सीटें भर गईं। बीकेटी राजकीय पालीटेक्निक, मोहान रोड के गोङ्क्षवद बल्लभ पंत राजकीय पालीटेक्निक के प्रिंसिपल केके श्रीवास्तव ने बताया कि रिक्त सीटों के सापेक्ष दो दिनों तक एडमिशन लिए गए। अयोध्या रोड के राजकीय पालीटेक्निक राजकीय महिला पालीटेक्निक व हीवेट पालीटेक्निक समेत प्रदेश की सभी संस्थानों में स्पाट काउंसलिंग की गई। काउंसिङ्क्षलग के बावजूद संस्थानों में कई ट्रेडों में सीटें खाली रह गईं।
महिला पालीटेक्निक में प्रतियोगिता
राजकीय महिला पालीटेक्निक में एचएएल की ओर से आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथा को पहला स्थान मिला तो स्मृति मौर्या को दूसरा स्थान मिला। पल्लवी पांडेय को तीसरा स्थान मिला।