लखनऊ (ब्यूरो)। उप्र संगीत नाटक अकादमी का स्थापना दिवस पर बुधवार 13 नवंबर को मनाया जाएगा। जहां इस बार पद्मविभूषण उस्ताद अमजद अली खां का सरोद वादन आकर्षण का केंद्र होगा। यह कार्यक्रम संगीत नाटक अकादमी के संत गाडगे ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को प्रेस कॅान्फ्रेंस के दौरान अकादमी के अध्यक्ष प्रो। जयंत खोत ने दी। इस अवसर पर अकादमी की उपाध्यक्ष विभा सिंह और निदेशक डॉ। शोभित कुमार नाहर भी उपस्थित रहे।

**********************************************

गोमा तट पर बिखरी राई नृत्य की छटा

दस दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव में भारतीय लोक संस्कृति की परंपराओं, लोक कलाओं एवं लोक विधाओं का संगम देखने को मिल रहा है। मौसम का मिजाज, लजीज खाने की खुशबू और मंच पर चल रहे विविध कार्यक्रम हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देते हैं।

विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए

महोत्सव के तीसरे दिन मुख्य अतिथि मेजर जनरल शरद बिक्रम सिंह, प्रबंध निदेशक, उप्र पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड, विशिष्ट अतिथि कर्नल सतेंद्र सिंह नेगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। वहीं, डांस उत्तराखंड डांस प्रतियोगिता में लोगों ने अपना टैलेंट दिखाया। संस्कृति विभाग के सहयोग से प्रदीप सिंह भदौरिया के नेतृत्व मे झांसी से आये महमान कलाकारों के द्वारा बुंदेली राई नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। कलाकारों ने ओरछा रामराज सरकार आ गए शरण में तुम्हारी, जब राजा महाराजा जंग जीत कर आते थे आदि गीतों पर प्रस्तुति दी।

**********************************************

आज मनाया जाएगा श्री श्याम जन्मोत्सव

बीरबल साहनी मार्ग स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में श्री श्याम परिवार के महामंत्री रूपेश अग्रवाल ने बताया कि इस बार श्री खाटू श्याम बाबा का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, जिसमें 12 नवंबर को श्री श्याम यात्रा निकाली जाएगी। बाबा का भव्य दरबार कलकत्ता के कलाकारों से बनाया गया है। बाबा के दर्शन के लिए मंदिर सुबह से मध्यरात्रि तक खुला रहेगा। वहीं, शाम को भजन संध्या में भजन गायक पवन मिश्रा, अंजू यादव, मयंक आदि द्वारा भजनों का गुलदस्ता पेश करेगा। कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम बाबा को 56 भोग और मध्यरात्रि को मिल्क केक काटा जाएगा। वहीं, प्रवक्ता अनुराग साहू बताया कि 13 नवंबर को ब्रज अनुरागी पूनम दीदी द्वारा भजन सायं 8 बजे होगा।