लखनऊ (ब्यूरो)। संजय गांधी पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर एग्जाम में पेपर लीक की आशंका के बाद संस्थान प्रशासन ने जांच कमेटी तो गठित कर दी लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। जबकि पुलिस ने मामले को लेकर एफआईआर तक दर्ज कर ली है। निदेशक के मुताबिक जांच अभी चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के दौरान हुई थी गड़बड़ी
संजय गांधी पीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर के 250 पदों पर भर्ती के लिए बीते मंगलवार को प्रदेश में कई सेंटर्स पर एग्जाम कराया गया था। सीतापुर में तीसरी पाली में एक सेंटर पर परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थी। कई अभ्यर्थियों के पास हल पेपर भी मिले थे। जिससे वहां हड़कंप मच गया था। वहीं, मामले को लेकर पुलिस द्वारा आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले की सूचना पीजीआई प्रशासन को भी दी गई थी।

तीन सदस्यीय कमेटी बनी
जिसके बाद तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया था। जिसे दो दिनों में रिपोर्ट देनी थी लेकिन, सोमवार बीतने के बावजूद कमेटी अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाई है कि पेपर लीक हुआ है कि नहीं। जिसकी वजह से अभ्यर्थी एग्जाम को लेकर परेशान है क्योंकि उनको समझ नहीं आ रहा कि एग्जाम रद्द होगा या फिर रिजल्ट जारी किया जाएगा।

एक-दो दिन और लग सकते हैं
पीजीआई के निदेशक प्रो। आरके धीमन ने बताया कि मामले को लेकर जांच अभी जारी है। मामला बेहद गंभीर है इसीलिए पूरी बारीकी से जांच की जा रही है। कमेटी को जांच में एक-दो तीन और लग सकते हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जांच जारी है। रिपोर्ट आने में अभी एक-दो दिन और लग सकते हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- प्रो। आरके धीमन, निदेशक, पीजीआई