लखनऊ (ब्यूरो)। कोविड के बाद एक बार फिर से विदेशी डॉग्स पालने का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है। डॉग्स पालने के साथ ही उनका लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है। अब नगर निगम की ओर से डॉग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिससे अब लोग घर बैठे ही अपने पेट डॉग का लाइसेंस बनवा सकेंगे।

कई लोगों ने छोड़ दिए थे डॉग्स

कोविड के दौरान यह देखने में आया था कि कई लोगों ने अपने पेट डॉग्स लावारिस छोड़ दिए थे, जिनका ख्याल नगर निगम ने रखा था। अब कोविड का असर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। ऐसे में, अब फिर से लोगों की ओर से विदेशी डॉग्स पालने को लेकर रिस्पांस आना शुरू हो गया है। भले ही अभी रफ्तार बहुत अधिक नहीं है, लेकिन पहले के मुकाबले तस्वीर बदली है।

इन इलाकों में बढ़ी संख्या

शहर के पॉश एरिया माने जाने वाले इंदिरानगर, गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार, आलमबाग, अलीगंज, कृष्णानगर, महानगर इत्यादि एरियाज में विदेशी डॉग्स का लाइसेंस बनवाने वालों की संख्या दो से तीन गुना इजाफा देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि अब लोग खुद ही डॉग लाइसेंस बनवाने के लिए जागरूक हो रहे हैैं। इसके पीछे नगर निगम के पशु कल्याण विभाग की ओर से की गई सख्ती भी बड़ी वजह है।

इस तरह करें आवेदन

अगर आपने घर में विदेशी या देशी ब्रीड का डॉग पाल रखा है और ऑनलाइन लाइसेंस बनवाना चाहते हैैं तो इसके लिए आपको द्यद्वष्।ह्वश्च।ठ्ठद्बष्।द्बठ्ठ पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन के सत्यापन और लाइसेंस शुल्क के भुगतान के बाद घर बैठे डॉग लाइसेंस डाउनलोड किया जा सकेगा। आवेदन के साथ पशु चिकित्सक द्वारा प्रमाणित वैध वैक्सीनेशन कार्ड की फोटो जिसमें टीकाकरण की तिथि स्पष्ट अंकित हो लगाना अनिवार्य होगा।

लाइसेंस शुल्क एक नजर में

1000 रु सभी विदेशी डॉग्स के लिए

200 रु देशी प्रजाति के डॉग्स के लिए

500 रु जुर्माना होगा लाइसेंस न लेने पर

लाइसेंस एक नजर में

8000 डॉग लाइसेंस बने हैैं

3700 विदेशी बड़ी ब्रीड के डॉग्स

ये भी जानें

910 लैब्राडोर पले

965 गोल्डन रिट्रीवर पले

987 जर्मन शेफर्ड पले

370 रॉटविलर पले हुए

470 लासा एप्सो प्रजाति के डॉग्स

यहां बढ़ी लाइसेंस बनाने वालों की संख्या

इंदिरानगर

गोमतीनगर

गोमतीनगर विस्तार

आलमबाग

अलीगंज

कृष्णानगर

महानगर

हमारा प्रयास यही है कि अगर कोई व्यक्ति अपने घर में विदेशी या देशी प्रजाति का डॉग पाल रहा है तो उसका नगर निगम से लाइसेंस जरूर बनवाए। लोगों को सुविधा देने के लिए लाइसेंस बनवाने की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया गया है।

अभिनव वर्मा, पशु कल्याण अधिकारी, नगर निगम