लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप किसी बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट लेना चाहता है तो एलडीए की ओर से बड़ी राहत दी गई है। अब आप कुछ शर्तों का पालन करते हुए बहुमंजिला आवासीय योजना में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकेंगे। अगर आपके पास 2 बीएचके के दो फ्लैट्स हैैं तो आप उन्हें जोड़कर बड़ा भी बना सकेंगे। पहले यह सुविधा वन बीएचके फ्लैट्स पर ही थी।
लंबे समय से डिमांड
अभी तक बहुमंजिला आवासीय योजना में ग्रुप फ्लैट खरीदने का सिस्टम था। कई बार लोग दो से अधिक फ्लैट खरीदने की कवायद करते थे लेकिन उन्हें मिलता नहीं था। अब इस निर्णय से यह समस्या दूर हो गई है।
इन योजनाओं की सीधी कनेक्टिविटी
एलडीए की गोमती नगर योजना, जानकीपुरम योजना, प्रियदर्शिनी योजना, अलीगंज योजना, ऐशबाग योजना, कानपुर रोड योजना, देवपुर पारा योजना व शारदा नगर योजना को लेकर पब्लिक का बेहतर रिस्पांस देखने को मिल रहा है। वजह यह है कि ये सभी योजनाएं अन्य इलाकों से सीधे कनेक्टेड हैैं और योजनाएं प्राइम लोकेशन पर हैंं।
इससे भी होगा फायदा
एलडीए की ओर से अब दो फ्लैट्स जोड़कर बड़ा फ्लैट बनाए जाने की सुविधा भी दी गई है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति किसी बहुमंजिला आवासीय योजना में फोर बीएचके फ्लैट लेना चाहता है और अगर वहां उपलब्ध नहीं है तो वो दो 2 बीएचके फ्लैट्स लेकर उनको जोड़कर उनका विस्तारीकरण कर सकता है।
स्टेटस रिपोर्ट बन रही
वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर एलडीए की ओर से सभी खाली फ्लैट्स की स्टेटस रिपोर्ट भी तैयार कराई जा रही है। इस रिपोर्ट को तैयार कराने का उद्देश्य यही है कि अगर किसी फ्लैट में कोई खामी है या मेंटीनेंस की जरूरत है तो उसे तत्काल पूरा कराया जा सके। जिससे अगर कोई खरीदार फ्लैट खरीदने आए तो वो निराश होकर न लौटे।
सैैंपल फ्लैट से मिलेगी मदद
सैैंपल फ्लैट के माध्यम से कोई भी खरीदार आसानी से जान सकेगा कि जिस बहुमंजिला आवासीय योजना में वो फ्लैट लेने जा रहा है, उसमें फ्लैट्स की क्या कंडीशन है। अगर फ्लैट लेने के बाद कोई समस्या सामने आती है तो फ्लैट मालिक की ओर से कंपलेन किए जाने के बाद एलडीए की ओर से तत्काल समस्या दूर कराई जाएगी। यह भी कवायद हो रही है कि फ्लैट्स की मॉनीटरिंग के लिए सेल गठित की जाए, जो समस्याओं को चिन्हित करे।
सुल्तानपुर रोड योजना जल्द
एलडीए की ओर से सुल्तानपुर रोड योजना को जल्द लांच करने की तैयारी की जा रही है। यहां पर वेलनेस सिटी को डेवलप किया जाना है। कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। इस योजना में लोगों को सस्ते फ्लैट्स के साथ-साथ सस्ते प्लॉट्स की भी सुविधा मिलेगी। लोगों ने इस योजना को लेकर क्वेरी करना शुरू कर दिया है। नए साल में इस योजना को लांच किया जा सकता है।