लखनऊ (ब्यूरो)। फॉरेन कंट्रीज की तरह अब लखनवाइट्स में भी थीम बेस्ड और डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां लोग किसी क्रूज से लेकर उदयपुर और गोवा जैसी जगहों तक में शादियां प्लान कर रहे हैं। इतना ही नहीं, थीम बेस्ड में पेस्टल कलर की डिमांड सबसे ज्यादा है, जिसपर लोग दिल खोलकर खर्चा कर रहे हैं। शहर के वेडिंग प्लानर्स के अनुसार, राजधानी में शादियों को लेकर ट्रेंड लगातार बदल रहा है। लोग अपनी शादी को मेमोरेबल बनाने के लिए करोड़ों रुपये तक खर्च कर रहे हैं।

पेस्टल कलर थीम पहली पसंद

वेडिंग प्लानर अलीशा शुक्ला ने बताया कि लोग शादी का पूरा पैकेज बुक करवा रहे हैं जिसमें शादी के अलावा हल्दी, मेहंदी, संगीत, कॉकटेल पार्टी जैसे फंक्शंस भी शामिल होते हैं। पर अब ट्रेंड बदल रहा है। अब ब्लैक एंड गोल्ड थीम का चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है, जबकि पहले यह थीम कॉकटेल पार्टी में ज्यादा रखी जाती थी। इसके अलावा, लोग डार्क व हेवी की जगह अब पेस्टल कलर थीम पर पूरी वेडिंग कर रहे हैं, जिसमें वार्म लाइटें लगी होती हैं। वहीं, डेस्टिनेशन वेडिंग की बात करें तो लोग सबसे ज्यादा उदयपुर को पसंद कर रहे हैं। हालांकि, यहां बजट थोड़ा ज्यादा रखना होता है, पर रजवाड़ा स्टाइल के चलते लोग अधिक खर्च करने को भी तैयार हैं। इसके अलावा, आगरा, गोवा, मसूरी व देहरादून भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है। पहाड़ों में शादी करना भी ट्रेंड में है।

क्रूज से लेकर जैसलमेर पहली पसंद

वेडिंग प्लानर्स राशि पांडे और रश्मि ने बताया कि पेस्टल थीम यानि लाइट कलर जैसे पीच, बेबी पिंक शादियों में ज्यादा चल रहे हैं। इसके अलावा, रोज व कार्नेशन की जगह पीयोनीज व लेवेंडर जैसे फ्लावर का यूज ज्यादा होता है। डेस्टिनेशन वेडिंग की बात करें तो लोग ओरछा, जयपुर, गोवा, जैसलमेर व उदयपुर तो पसंद ही कर रहे है। इसके अलावा, कई लोग क्रूज पर भी जाकर शादी कर रहे हैं। आलम यह है कि लोग शादी पर 1 करोड़ से अधिक तक आसानी से खर्च कर रहे हैं। यह ट्रेंड विदेशों से भारत के बड़े शहरों से होता हुआ अब लखनऊ जैसे शहरों तक पहुंच गया है।

रिसेप्शन ट्रेंड में भी आया बदलाव

जिस तरह विदेशों में रिसेप्शन के दौरान कपल्स घूमते हुए मेहमानों से मिलते रहते हैं, उसे देखते हुए अब लोग रिसेप्शन के दौरान बैठने के लिए स्टेज बनाने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस तरीके में ज्यादा अपनापन नजर आता है और सामने वाले को भी अच्छा महसूस होता है। बस इस दौरान केवल लाइव म्यूजिक चाहिए होता है। हालांकि, यह ट्रेंड फिलहाल बहुत नया है, पर धीरे-धीरे इसकी डिमांड बढ़ रही है।

लोग शादी को लेकर क्रूज पर जाने से लेकर जैसलमेर जैसी जगहों को भी पसंद कर रहे हैं। इसके लिए 1 करोड़ से अधिक तक का खर्च भी आसानी से कर रहे हैं। वेडिंग ट्रेंड में लगातार बदलाव आ रहा है।

-राशि पांडे और रश्मि, वेडिंग प्लानर्स

लोग आजकल डार्क की जगह पेस्टल कलर थीम ज्यादा पसंद कर रहे हैं। साथ ही, बीच और पहाड़ों पर जाकर शादी की प्लानिंग हो रही है। विदेशों जैसा ट्रेंड इंडिया में भी शुरू हो चुका है।

-अलीशा शुक्ला, वेडिंग प्लानर