लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से चौराहों की री-मॉडलिंग को लेकर तैयार प्लान को एग्जिक्यूट करने का काम अगले महीने से होने जा रहा है। प्रमुख रूप से चार बिंदुओं पर काम किया जा रहा है, जिसके इंप्लीमेंट होने के बाद लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। प्रमुख बिंदुओं में स्पीड टेबल, रंबल स्ट्रिप, अतिक्रमण और पार्किंग की व्यवस्था करना है।

10 करोड़ रुपये हुए जारी

एलडीए ने 10 करोड़ रूपये की लागत से शहर के 11 प्रमुख चौराहों की री-मॉडलिंग कराने का निर्णय लिया है। इसमें चौराहों की रोटरी व आईलैंड को री-डिजाइन करने के साथ ही प्लेस मेकिंग के आकर्षक कार्य कराये जाएंगे साथ ही यातायात में अवरोध बने विद्युत पोल, बूथ व ट्रैफिक सिग्नल आदि को शिफ्ट करते हुए चौराहों के आसपास से अवैध अतिक्रमण व पार्किंग को हटाया जाएगा।

प्लान पर लगी मुहर

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से तैयार प्लान पर अब फाइनल मुहर भी लग चुकी है। टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है और जल्द ही इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद चौराहों पर डेवलपमेंट संबंधी काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस तरह बना है प्लान

1-नरौरा जंक्शन पर रोटरी का निर्माण एवं स्पीड टेबल व रंबल स्ट्रिप की व्यवस्था होगी

2-कोनेश्वर चौराहों पर प्लेस मेकिंग का कार्य कराया जाएगा साथ ही पार्किंग की व्यवस्था होगी

3-डालीगंज तिराहे की रोटरी को री डिजाइन किया जाएगा, जिससे दोनों तरफ का ट्रैफिक यू टर्न ले सकेगा

4-अन्य चौराहों पर भी अतिक्रमण हटाने के साथ ही स्पीड टेबल पर फोकस किया जाएगा

ये चौराहे हुए चिन्हित

-आगरा एक्सप्रेस वे के पास नरौरा चौराहा

-चौक स्थित कोनेश्वर चौराहा

-सर्वोदय नगर तिराहा

-डालीगंज तिराहा

-मवैया चौराहा

-एवरेडी तिराहा

-आईआईएम रोड ग्रीन कारिडोर तिराहा

-आलमबाग तिराहा

-विभूतिखंड स्थित मधुरिमा तिराहा

-पिकेडली तिराहा और कृष्णानगर चौराहा