लखनऊ (ब्यूरो)। सहारा से वापस ली गई जमीन पर डेवलपमेंट कराए जाने को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से प्लान तैयार कर लिया गया है। यहां पर गोमती बायो डायवर्सिटी पार्क स्थापित किया जाना है साथ ही नेचुरल वेटलैैंड भी नजर आएंगे। इसके साथ ही बटरफ्लाई गार्डेन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

लोटस पार्क भी नजर आएगा

यह शहर का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क होगा, जहां देसी एवं प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न जोन में नेचुरल वेट लैंड विकसित किये जाएंगे साथ ही गहराई वाले स्थान पर तालाब बनाकर लोटस पार्क तैयार किया जाएगा। यह स्पष्ट हो गया है कि यहां दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बने यमुना बायो डायवर्सिटी पार्क की तर्ज पर गोमती बायो।डाइवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा।

फलदार बाग भी बनाए जाएंगे

बायो डायवर्सिटी पार्क को पक्षियों के प्राकृतिक निवास के लिहाज से तैयार किया जाएगा। पक्षियों को यहां हर मौसम में पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो, इसके लिए पार्क में एक फलदार बाग के साथ ही मेडिसिनल व बटरफ्लाई गार्डेन तैयार कराया जाएगा। पार्क में झील की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी से यहां बड़े-बड़े पहाड़ बनाए जाएंगे। इस पार्क को रिजर्व फारेस्ट के रूप में संरक्षित किया जाएगा। इसी तरह जनेश्वर मिश्र पार्क के अंदर भी बच्चों के लिए एक अलग से पार्क डेवलप करने संबंधी योजना तैयार की जा रही है। जिससे पार्क आने वाले बच्चों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

विकास कार्यों की मॉनीटरिंग

वीसी प्रथमेश कुमार की ओर से पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैैं कि जो भी डेवलपमेंट से जुड़े कार्य होंगे, उनकी मानीटरिंग के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैैं, जिससे समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे हो सकें।