लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से बच्चों के साथ सभी एज ग्रुप के लोगों को प्रकृति के करीब लाया जाएगा। इसके लिए माध्यम बनेगा सीजी सिटी में डेवलप हुआ वेटलैैंड। खास बात यह है कि एलडीए की ओर से यहां पर पर्यावरण प्रेमियों के लिए भव्य आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उद्देश्य यही है कि हर कोई प्रकृति के करीब आए और पर्यावरण के प्रति जागरुक हो।

इकाना स्टेडियम के पीछे वेटलैैंड

एलडीए ने सीजी सिटी (चक गंजरिया) में इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पीछे वेट लैंड विकसित किया है, जो लखनऊ में ईको टूरिज्म का केंद्र है। वेट लैंड से शहर में विभिन्न प्रकार के स्वदेशी व विदेशी पक्षियों के प्राकृतिक वास को बढ़ावा मिला है और कई अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों ने यहां डेरा डाल रखा है। पर्यटकों की सहूलियत के लिए बर्ड वॉचिंग हाईड, वॉच टावर व व्यूइंग डेक निर्मित किये गये हैं, जहां से प्राकृतिक खूबसूरती का नजारा देखने को मिलता है।

ये कदम उठाया जा रहा

वीसी ने बताया कि बच्चों व युवाओं को पक्षियों के इस प्राकृतिक वास से रूबरू करवाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एलडीए यहां विहंग उत्सव 2024 का आयोजन करने जा रहा है। इसके अंतर्गत 15 व 16 नवंबर को वेट लैंड में बर्ड वाचिंग, क्विज कॉन्टेस्ट, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता आदि आयोजन किए जाएंगे। इसमें फोटोग्राफ व पेंटिंग को वॉल पर प्रदर्शित किया जाएगा और विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।

पर्यावरण विद देंगे जानकारी

इस इवेंट में शहर के कई पर्यावरण विदों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिनके द्वारा बच्चों को पर्यावरण एवं जल संरक्षण आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देकर ज्ञानवर्द्धन किया जाएगा। सभी वर्ग के लोगों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। वीसी ने बताया कि यह पूरा कार्यक्रम वन विभाग के सहयोग से होगा।

लंबे समय से तैयारी

एलडीए की ओर से वेट लैंड का खाका काफी पहले ही तैयार किया गया था और अब इसे अंतिम रूप भी दे दिया गया है। खास बात यह है कि यहां आकर लोग फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं। इसको डेवलप करने में प्राकृतिक टच का विशेष ध्यान रखा गया है।

अन्य स्थानों पर भी तैयारी

सीजी सिटी के बाद कई अन्य स्थानों पर भी वेट लैंड डेवलप करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। एलडीए की ओर से स्पेस तलाश जा रहा है। स्पेस की तस्वीर साफ होते ही वहां भी प्रवासी पक्षियों के लिए वेट लैैंड डेवलप किया जाएगा। लोहिया पार्क में भी बर्ड सेंटर डेवलप करने संबंधी कार्य योजना तैयार की गई है। इसको लेकर भी काम शुरू हो गया है।

सीजी सिटी में डेवलप किए गए वेट लैंड में बच्चों व युवाओं को पक्षियों के इस प्राकृतिक वास से रूबरू करवाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एलडीए विहंग उत्सव 2024 का आयोजन करने जा रहा है।

प्रथमेश कुमार, वीसी, एलडीए