लखनऊ (ब्यूरो)। अगर वोटर आईडी में आपका नाम गलत है और उसमें संशोधन कराना चाहते हैैं तो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे ही महज पांच से दस मिनट के अंदर ही नाम संशोधन संबंधी आवेदन कर सकते हैैं। हां, इतना जरूर है कि आपको एक ऐसी आईडी अपने पास तैयार रखनी होगी, जिसमें आपका नाम सही लिखा हो। इस आईडी को आपको आवेदन करने के दौरान अपलोड करना होगा।
ये एप डाउनलोड करना होगा
आपको अपने मोबाइल पर वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आप एप में सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराएंगे। इसके बाद आप एप में एंट्री करेंगे। एप में पेज खुलने के बाद आपको वोटर सेक्शन में जाना होगा और फॉर्म 8 भरना होगा।
यह जानकारी मांगी जाएंगी
जब आप फॉर्म 8 भरेंगे तो आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर भरना होगा। इसके बाद उसमें एक कॉलम संशोधन से जुड़ा हुआ आएगा। जिसमें आप नाम संशोधन या मोबाइल नंबर संशोधन के कॉलम में टिक करेंगे और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। इस दौरान आपसे आधार नंबर भी मांगा जाएगा। अगर नाम संशोधन करा रहे हैैं तो आपसे नाम संबंधी प्रूफ भी मांगा जाएगा। जिसमें आप आधार कार्ड या अन्य कोई ऐसी आईडी लगा सकते हैैं, जिसमें आपका नेम और सरनेम सही लिखा हो।
फॉर्म सब्मिट हो जाएगा
उपरोक्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके सामने पूरी डिटेल कंफर्मेशन के लिए आएगी और उसे आप सही से देख लें, फिर सब्मिट कर दें। आपके नाम स्टेटस नंबर आ जाएगा, जिसे आप एप के माध्यम से चेक कर सकते हैैं। दो से तीन दिन के अंदर आपका नाम संशोधन हो जाएगा और आप उसे उक्त एप के माध्यम से चेक कर सकते हैैं।
अपने प्रत्याशी को जान सकेंगे
आप वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से आप अपने प्रत्याशी को भी जान सकेंगे। इस एप में एक कॉलम इस संदर्भ में दिया गया है। जिस पर क्लिक करके आपको पार्लियामेंट और स्टेट चुननी है। इसके बाद आपके सामने प्रत्याशियों की डिेटेल सामने आ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ, अब नाम कटवाने संबंधी आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में अब आप इस दिशा में आवेदन न करें तो बेहतर होगा। आप इस एप के माध्यम से अपने वोटर आईडी कार्ड और पोलिंग बूथ के बारे में भी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैैं।