लखनऊ (ब्यूरो)। ललित कला के विभागाध्यक्ष प्रो। पी राजीवनयन ने बताया कि एमवीए में 44 सीटों में चित्रकला की 20, व्यावहारिक कला 16 और मूर्तिकला की आठ सीटें हैं। मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों को 23 सितंबर को डाक्यूमेंट्स के साथ सुबह 11 बजे उपस्थित होना है। सामान्य विद्यार्थियों के लिए फीस 11405 रुपये और दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए फीस 5105 रुपये है।
मेरिट के आधार पर एडमिशन
बैचलर आफ विजुअल आर्ट (बीवीए) में जिन अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी थी। वह 24 सितंबर को सुबह 11 बजे अपने सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आकर एडमिशन ले सकते हैं। उपस्थित अभ्यर्थियों को आरक्षण के नियमों व मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा।
बीकाम की दूसरी मेरिट जारी
सीयूईटी के माध्यम से जिन अभ्यर्थियों ने बीकाम में एडमिशन के लिए आवेदन किया है। उनकी दूसरी मेरिट जारी की गई है। मेरिट में शामिल स्टूडेंट्स की काउंसिङ्क्षलग 20 सितंबर को सुबह 12 बजे से होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 10 से 12 बजे के बीच रिपोर्ट करनी है।
एमकाम में आज दें अंकों का ब्योरा
एमकाम में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले जिन अभ्यर्थियों ने बीकाम के अंक अपलोड नहीं किए हैं। उन्हें 19 सितंबर को सुबह 11 से तीन बजे तक अपने अंक अपलोड कराने के अभिलेख लेकर कमरा नंबर 307 में पहुंचना होगा।
केकेसी में रोजगार मेला कल, आएंगी 15 कंपनियां
श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय (केकेसी) में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय लखनऊ एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के सहयोग से 20 सितंबर सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। प्रिंसिपल प्रो। विनोद चंद्र ने बताया कि इसमें यूजी तथा पीजी परीक्षा पास कर चुके अथवा पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए रोजगार व इंटर्नशिप के अवसर देने के लिए करीब 15 कंपनियां आएंगी। मेले में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान वर्ग के सभी स्टूडेंट्स को रोजगार एवं इंटर्नशिप के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतिभाग करने के लिए स्टूडेंट्स को सीवी, बायोडाटा और पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आना है। इसमें शामिल होने के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं है।