लखनऊ (ब्यूरो)। साइबर सेल के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, साइबर क्रिमिनल्स के पास आपसे पैसे ऐंठने के लिए सैकड़ों तरीके हैं। सबसे आसान तरीका ऑनलाइन शापिंग करने से लेकर लिंक पर क्लिक कराना है, जिसमें महज पांच मिनट में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। साइबर सेल के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले तीन सालों में तकरीबन 11 हजार अकाउंट को फ्रीज करवाया जा चुका है, जिसमें लगभग 80 करोड़ रुपये की धनराशि है।
एक से दूसरे अकाउंट मेंट्रांसफर
जालसाजी के बाद सूचना हम तक पहुंचना बहुत आवश्यक है, क्योंकि साइबर क्रिमिनल्स ठगी के रकम को अधिक देर के लिए बैंक अकाउंट में नहीं रखते हैं, इसके लिए वे बार-बार अलग-अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करते हुए आखिर में उसे निकाल लेते हैं। जिसकी वजह से साइबर पुलिस इन सभी अकाउंट पर निगरानी बनाए रखती है और अकाउंट को फ्रीज करवा देती है। इससे पैसा साइबर क्रिमिनल्स नहीं निकलवा पाते हैं और पैसा बैंक अकाउंट में ही पड़ा रहता है।
यहां सबसे ज्यादा अकाउंट
साइबर सेल की जांच में सामने आया कि सबसे ज्यादा जालसाजों के बैंक अकाउंट झारखंड, राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उड़ीसा आदि जगहों के पाए गए हैं।
ऐसे होता है प्रोसेस
साइबर सेल प्रभारी सतीश साहू बताते हैं कि जब पीडि़त शिकायत लेकर आता है तो हम यह देखते हैं कि जो ठगी डेबिट, क्रेडिट कार्ड या फिर यूपीआई से हुई है, उसका पैसा किन खातों में गया है। साइबर ठग शातिर होते हैं, ऐसे में वे ठगी गई रकम को कई अकाउंट में कुछ ही देर में ट्रांसफर करते रहते हैं। ऐसे में उनके खातों को ट्रेस करने में थोड़ा समय जरूर लग जाता है, लेकिन उन्हें ट्रेस कर बैंक अधिकारियों से बात कर उसे फ्रीज करवाते हैं, इसमें ठगी रकम को कोर्ट के आदेश के बाद निकलवा लिया जाता है, जोकि कई बार लंबे प्रोसेस गुजरना पड़ता है।
72 घंटे में पैसे वापस पाने के लिए
साइबर एक्सपर्ट राहुल मिश्रा कहते हैं कि अगर आप स्मार्टफोन चलाते हैं, डिजिटल ट्रांजेक्शन करते हैं तो कभी न कभी साइबर जालसाज आप तक जरूर पहुंचेंगे और ठगी की कोशिश करेंगे। ऐसे में आप ठगी का शिकार होते हैं तो आपको आपका पूरा रीफंड मिल सकता है।
पैसा वापस पाने के तरीके
- साइबर पुलिस को फौरन सूचना देनी होती है
- बिना देर किए साइबर हेल्पलाइन 1930 नंबर पर कॉल करें
- कॉल कर आपको ठगी से जुड़े पूरी डिटेल बतानी होगी
- अपने बैंक से करें संपर्क, कॉर्ड को ब्लॉक कराएं
इस तरह से होती है ठगी
- ओएलएक्स पर सामान खरीदने बेचने पर
- खुद को अधिकारी बताकर रेड मारने का झांसा
- ऑनलाइन शॉपिंग करने का झांसा देेकर
- कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच
- पारिवारिक सदस्य बनकर बहाने से पैसा मांगना
- बैंक अधिकारी बनकर लोन देने का झांसा
- इनाम जीतने का झांसा देकर
- विदेश भेजने के नाम पर
- ऑनलाइन गेम में वेपेंस खरीदने के नाम पर