लखनऊ (ब्यूरो)। दीपावली पर फूलमंडी गए युवक का मोबाइल जेब से गिर गया। फोन गायब होने की पीडि़त ने यूपी काप पर आनलाइन शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद भी मोबाइल में डाउनलोड बैंङ्क्षकग एप का इस्तेमाल कर शातिर ने करीब 6.50 लाख रुपये पार कर दिए। उन रुपयों से आनलाइन शाङ्क्षपग, पेमेंट और मनी ट्रांसफर की गई। ट्रांजेक्शन मैसेज आने पर पीडि़त को धोखाधड़ी का पता चला। पीडि़त ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
सामान लेने गए थे
वृंदावन योजना स्थित गैलेक्सी हाइट निवासी चंद्रभान ङ्क्षसह यादव ने बताया कि 31 अक्टूबर को घर का सामान लेने फूलमंडी चौक गए थे। इसी दौरान उनका मोबाइल गिरकर खो गया था। उन्होंने बिना देर किए यूपी काप पर शिकायत दर्ज करा दी थी। एक नवंबर को नया सिम लेकर अगले दिन एक्टिवेट किया और इसके बाद दूसरे मोबाइल पर लगाया। सिम चालू होते ही उन्हें बैंक के ट्रांजेक्शन वाले मैसेज मिलें।
कई खातों से पैसे निकाले
जिसमें एक्सिस बैंक सेङ्क्षवग अकाउंट से करीब 2,80,900 रुपये, एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से 87,247 रुपये, आइसीआइसीआइ बैंक खाते से 77 हजार निकाले गए। वहीं, 1,19,999 रुपये का फ्लिपकार्ट पेमेंट किया गया। साथ ही एचडीएफसी खाते से 36 हजार का ट्रांजेक्शन भी हुआ। चंद्रभान के मुताबिक गायब हुए मोबाइल में बैंङ्क्षकग की एप लोड थी। जिनका इस्तेमाल कर लगभग 6,50,646 रुपये निकाले गए हैं। इंस्पेक्टर साइबर सेल बृजेश यादव ने बताया कि सर्विलांस की मदद से आरोपित की तलाश की जा रही है।