लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार सुबह चार वार्डों फैजुल्लागंज, अलीगंज, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड आदि का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की।
वेतन काटने का निर्देश
फैजुल्लागंज थर्ड में निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए जोनल सेनेटरी अधिकारी का वेतन काटने का निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान फैजुल्लागंज थर्ड में कसाई बाड़ा, मोहिबुल्लापुर में नालियों की सफाई पर असंतुष्ट होते हुए जोनल अधिकारी को फटकारा और निर्देश दिए कि नालियों से अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए।
खाली प्लॉट्स में बाउंड्रीवॉल हो
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी जोन के जोनल अधिकारी अपने जोन में नियमित निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था एवं नालियों की सफाई बेहतर कराएं। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि खाली प्लाटों को चिंहित कर उनके मालिकों को नोटिस देकर बाउंड्री वॉल कराई जाए। घनी आबादी वाले वार्डों में एंटी लार्वा एवं फॉगिंग नियमित रूप से कराई जाए और शुद्ध पेय जल आपूर्ति के लिए जल की गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाए।
नाली की तरफ बनाएं रैैंप
उन्होंने अपील की है कि लोग घरों के रैंप को नाली के ऊपर की जगह नाली की तरफ बनाएं। नाली के ऊपर रैंप बनाने से नाली बाधित होती हैै तथा पानी सड़क पर आता है और जल जमाव की स्थिति बनती है। निरीक्षण के दौरान महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, स्वच्छता प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे।