लखनऊ (ब्यूरो)। दीक्षा समारोह के पूर्वाभ्यास की शुरुआत शोभायात्रा से हुई। संकाय सदस्यों ने विशिष्ट अतिथियों की भूमिकाएं निभाईं। प्रो आंचल श्रीवास्तव ने राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की भूमिका निभाई। प्रो डीके ङ्क्षसह ने उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का किरदार निभाया। प्रो कमल कुमार ने मुख्य अतिथि, पद्म भूषण डा विजय पांडुरंग भटकर और प्रो संगीता साहू ने उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी की भूमिका निभाई।
पदक वितरण का अभ्यास
प्रो अरङ्क्षवद मोहन अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र के निदेशक निलेश एम देसाई के किरदार में रहे। शोभा यात्रा के पूर्वाभ्यास के बाद मंच पर पदक वितरण का अभ्यास किया गया। इस दौरान समारोह के सभी पहलुओं को विस्तार से शामिल किया गया, जिसमें प्रोफेसरों की शोभा यात्रा, अतिथियों का प्रवेश और बैठना, छात्रों को पदक, डिग्री और पुरस्कार देकर सम्मानित करने की प्रक्रिया शामिल थी।
गवर्नर करेंगी किताबों का विमोचन
दीक्षा समारोह में गवर्नर आनंदी बेन पटेल 15 किताबों का विमोचन करेंगी। डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा ने बताया कि इनमें से यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कुछ कालेजों के शिक्षकों की लिखी किताबें भी शामिल हैं। शिया पीजी कालेज के विधि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा उग्रसेन वर्मा की ओर से लिखित किताब नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं बालकों का फ्री और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009-एक विधिक अध्ययन किताब भी इसमें शामिल है।