लखनऊ (ब्यूरो)। संडे सुबह हजारों की संख्या में साइकिल सवार लखनवाइट्स जोश और उत्साह से लबरेज नजर आ रहे थे। सबका उद्देश्य एक ही था-फन, फिटनेस और फ्रीडम का लक्ष्य लिए इनवॉयरमेंट सेफ्टी का संदेश देना। मौका था ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन 16 का। स्थानीय निकाय निदेशक अनुज झा, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह और स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह ने फ्लैग ऑफ कर केडी सिंह बाबू स्टेडियम से रैली को रवाना किया।
फ्लैग ऑफ में ये भी रहे मौजूद
फ्लैग ऑफ से पहले दैनिक जागरण लखनऊ के जीएम जेके द्विवेदी ने सभी गेस्ट्स को तुलसी का पौधा देकर उनका वेलकम किया गया। फ्लैग ऑफ प्वाइंट पर आरएसओ अजय सेठी, सीएफओ मंगेश कुमार, ओमनीजेल से अक्षित अरोरा पिंडी फॉर्मास्यूटिकल्स, स्टेट बैैंक ऑफ इंडिया से एजीएम अजय कुमार, रेडिको खेतान से एजीएम अजय गुप्ता, रेजेंसी हेल्थकेयर के मार्केटिंग मैनेजर शुभनीत मिश्रा और एजीएम विवेक पांडे आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की दूसरी कड़ी में कल्चरल इवेंट्स के बीच आकर्षक उपहारों की भी बारिश हुई, जिससे पार्टिसिपेंट्स की खुशी दोगुनी हो गई। इस मौके पर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के एसोसिएट एडिटर धर्मेंद्र सिंह भी मौजूद रहे।
फिटनेस के प्रति अवेयर हैैं लोग
इस मौके पर स्थानीय निकाय निदेशालय के डायरेक्टर अनुज झा ने कहा कि बाइकथॉन इवेंट में आकर बहुत खुशी हो रही है। इस इवेंट में शामिल होने वाले सभी लोग जोश और उत्साह से भरे नजर आए। साफ नजर आया कि सभी लोग अपनी फिटनेस को लेकर खासे अवेयर हैैं, यह एक अच्छा मैसेज है। इवेंट में हर एज ग्रुप के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर फिटनेस का संदेश दिया। खुद को फिट रखने के लिए साइकिलिंग एक बेहतर जरिया है। हर किसी को साइकिलिंग के लिए समय निकालना होगा। बाइकथॉन के शानदार आयोजन के लिए डीजे आईनेक्स्ट टीम को बधाई।
स्वच्छता से जुड़ना हमारी जिम्मेदारी
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी डीजे आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित बाइकथॉन में आकर बहुत खुशी हो रही है। फन, फिटनेस और पर्यावरण सेफ्टी से जुड़ा यह इवेंट एक शानदार प्रयास है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम खुद भी फिट रहें और दूसरों को भी फिट रहने के लिए प्रेरित करें। मेरी अपील है कि स्वच्छता अभियान से भी सभी लोग जुड़ें और अपने शहर को स्वच्छ रखें। अगर हर तरफ स्वच्छता रहेगी तो हर कोई स्वस्थ रहेगा। इसके साथ ही खुद को फिट रखने के लिए साइकिलिंग जरूर करें।
अच्छी स्पोर्ट्स एक्टिविटी है
स्पोर्ट्स डायरेक्टर डॉ। आरपी सिंह ने कहा कि यह सिर्फ एक इवेंट नहीं बल्कि खुद को फिट रखने के लिए बहुत अच्छी स्पोर्ट्स एक्टिविटी है। अपने बिजी शेड्यूल में हम खुद के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। अब वक्त है खुद को हेल्दी रखने का। मेरा मानना है कि किसी भी तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी से जुड़कर खुद को फिट रखा जा सकता है। साइकिलिंग इसका एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। हमें प्रयास करना चाहिए कि रोज कम से कम आधे से एक घंटा साइकिलिंग जरूर करें। बाइकथॉन इवेंट के शानदार आयोजन के लिए डीजे आईनेक्स्ट को बधाई।
बोले स्पेशल गेस्ट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की यह एक शानदार पहल है। इस इवेंट में शामिल सभी लोग जोश और उत्साह से भरे नजर आए। समय-समय पर इस तरह के प्रोग्राम आयोजित होते रहने चाहिए। इससे फिटनेस और सेफ पर्यावरण का सकारात्मक मैसेज जाता है। मेरी यही अपील है कि खुद की फिटनेस के लिए समय जरूर निकालें। इसके लिए साइकिलिंग एक बेहतर ऑप्शन हो सकती है।
-अजय सेठी, आरएसओ
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट का यह इवेंट न केवल सोसाइटी को एक पॉजिटिव मैसेज दे रहा है बल्कि लोगों को हेल्थ, एनवॉयरमेंट और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के प्रति जागरूक भी कर रहा है। साइकिलिंग इन तीनों के लिहाज से बेस्ट साबित होती है। साइकिलिंग से अच्छी हेल्थ बनती है और एनवायरमेंट को भी कोई नुकसान नहीं होता है। अगर वीक में एक दिन हर कोई साइकिलिंग करे तो ट्रैफिक सिस्टम को और बेहतर बनाने में यह काफी मददगार साबित हो सकता है।
-प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक
बाइकॉथन सीजन 16 में यंगस्टर्स का उत्साह देखने लायक था। बाइकॉथन में हर वर्ग और उम्र के लोग जोश और उत्साह से लबरेज नजर आए। यह जोश किसी भी शहर को पॉजिटिव एनर्जी देता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकॉथन में छोटे बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी हिस्सा लिया। साइकिलिंग हेल्थ के साथ पर्यावरण के लिए भी बहुत उपयोगी है।
-मंगेश कुमार, चीफ फायर ऑफीसर
साइकिलिंग हेल्थ और पर्यावरण के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है। शहर में एक साथ हजारों लोगों को एक मंच पर लाकर साइकिल रैली के जरिए जागरूकता का संदेश देने वाले दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की यह पहल सराहनीय है। रैली में जो जोश व उत्साह नजर आया, उससे पूरे शहर को संदेश जाता है कि लोगों की सेहत के साथ-साथ समाज के लिए ऐसे कार्यक्रम महीने में एक बार जरूर होने चाहिए।
-जेएन अस्थाना, एसीपी ट्रैफिक
और बढ़ चले लखनवाइट्स
फ्लैग ऑफ होते ही साइकिल पर सवार लखनवाइट्स उत्साह के साथ आगे बढ़ चले। रैली में शामिल पार्टिसिपेंट्स हर किसी को पर्यावरण सेफ्टी और फिटनेस का संदेश देते हुए चल रहे थे। केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू हुई रैली नेशनल पीजी, सिकंदरबाग, हजरतगंज चौराहा, सिविल अस्पताल, लोहिया पथ, 1090 चौराहा, बहुखंडी मंत्री आवास, गन्ना संस्थान, जागरण ऑफिस, सिकंदर बाग चौराहा होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में समाप्त हुई।
हर व्यवस्था रही दुरुस्त
रैली के आगे जहां पुलिस एस्कॉर्ट चल रहा था, वहीं पीछे एंबुलेंस सुरक्षा के लिहाज से चल रही थी। इसके अलावा, आयोजन स्थल पर मेडिकल कैंप की सुविधा और एंबुलेंस भी मौजूद रही। सड़ककिनारे खड़े लोग रैली के आने का इंतजार करते नजर आए। जैसे ही साइकिल सवार वहां से गुजरे, लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
बोले पार्टिसिपेंट्स
हर साल की तरह इस बार भी यहां आकर बहुत अच्छा लगा। इस इवेंट से बहुत एनर्जी मिलती है। अपनी फिटनेस पर काम करना बहुत जरूरी है।
सुजाता
हर किसी को फिट रहने के लिए साइकिलिंग करना चाहिए। अगर साइकिलिंग नहीं कर सकते तो किसी न किसी स्पोर्ट्स एक्टिविटी से जरूर जुड़ें।
आशी
मेरा मानना है कि इस तरह के इवेंट्स का आयोजन लगातार होते रहना चाहिए। इस मंच से फिटनेस और हेल्दी एनवॉयरमेंट का अच्छा मैसेज सोसाइटी को मिलता है।
शालिनी
बाइकथॉन के आयोजन के लिए डीजे आईनेक्स्ट को बधाई। भागमभाग भरी जिंदगी में खुद को फिट रखना सबसे बड़ी चुनौती है। रोज एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है।
जया
इवेंट बेहद शानदार रहा। ऐसे इवेंट्स का हिस्सा बनकर नई एनर्जी मिलती है। खुद को फिट रखने का मैसेज देने का इससे बेहतर मंच कोई दूसरा नहीं हो सकता।
कंचन
साइकिलिंग एक बहुत अच्छी फिजिकल एक्टिविटी है। यंगस्टर्स को खासतौर पर इससे जुड़ना चाहिए। इवेंट बेहद शानदार रहा। हम आगे भी इससे जुड़े रहेंगे।
हरविंदर
साइकिल जीतने की खुशी
मैं पहली बार इस इवेंट में शामिल हुआ हूं और पहली ही बार में लकी ड्रा में विनर भी बन गया। मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है। इस इवेंट को दोस्तों के साथ बहुत एंज्वॉय किया। अब आगे भी इस इवेंट में जरूर शामिल होता रहूंगा। यहां आकर बहुत अच्छा लगा।
-प्रियांशु गुप्ता
बाइकथॉन में शामिल होकर बहुत मजा आया। फ्रेंड्स संग साइकिल चलाई और लकी ड्रा में नाम भी आ गया। यह तो मेरे लिए डबल खुशी की बात हो गई। प्रोग्राम भी बहुत अच्छा था। आगे भी इस इवेंट में आती रहूंगी।
-इरम
मैं बाइकथॉन में फ्रेंड्स के साथ पहली बार आया था। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मैं लकी रहा कि मुझे एक नई साइकिल भी मिल गई। फ्रेंड्स के साथ आकर बहुत मजा आया।
-तेज प्रताप सिंह
जुंबा और डांस पर झूमे लखनवाइट्स
ओमनीजेल प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकथॉन सीजन-16 इवेंट में लोगों को फन और फिटनेस का डबल डोज मिला। जुंबा बाई मल्टीफिट और डांस पैराडाइज के परफॉर्मर्स ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
जुंबा से मिला फिटनेस का मंत्रा
कार्यक्रम की शुरुआत जुंबा बाय मल्टीफिट में सौरभ सिंह की टीम ने सबको फिटनेस के लिए प्रेरित किया। बच्चों को इसमें काफी मजा आया। सभी जोश के साथ इसे एंज्वॉय करते रहे। टीम में ईशु, अभिषेक, तान्या, रोहित, सान्या संग अन्य मेंबर्स शामिल रहे।
डांस ने किया झूमने पर मजबूर
इसके बाद डांस पैराडाइज के एसके मिंटू और मानसी के निर्देशन में बॉलीवुड मैशअप प्रस्तुत किया गया। जिसमें साकी-साकी, आईला आईला रे, लेट्स नाचो, चीप थ्रिल्स और बेबी शार्क जैसे गानों ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। मुख्य आकर्षण बच्चों की प्रस्तुति रही। टीम में अन्विका, सत्यम, अन्विका, मीशा, श्री गोयल, अयांश, इवान, नव्या, परी गोयल आदि शामिल रहे।
इनका रहा विशेष सहयोग
-ट्रैफिक पुलिस
-सीएमओ ऑफिस
-नगर निगम
-पुलिस कमिश्नरेट हजरतगंज थाना
लकी ड्रॉ में मिली साइकिल
इवेंट के दौरान लकी ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। जिसके लिए सुबह से ही लोग वहां लगे ड्रॉप बाक्स में अपना कूपन डालते नजर आए। कल्चरल प्रोग्राम के दौरान लकी ड्रॉ डिक्लियर किए गए। तीन लकी विनर्स को साइकिलें दी गईं। मंच पर स्पॉन्सर्स द्वारा विनर्स को इनाम दिए गए। इस दौरान दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के जीएम मार्केटिंग सौरभ वर्मा भी मौजूद रहे। वहीं, ओमनीजेल द्वारा गिफ्ट हैंपर्स व गुड मार्निंग की ओर से श्वेता श्रीवास्तव ने गिफ्ट हैंपर्स व टी-शर्ट गिफ्ट में दीं।