लखनऊ (ब्यूरो)। दीपावली पर भगवान गणेश-लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। मार्केट में इसबार तरह-तरह की मूर्तियां आई हैं। खासतौर पर कोलकाता से मंगवाई गईं गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। वहीं, दीपावली पर पटाखों का भी विशेष क्रेज रहता है। इसबार भी रोशनी और म्यूजिकल पटाखों की डिमांड ज्यादा है। व्यापारी भी मार्केट में तेजी देखकर बेहद खुश हैं। वे उम्मीद जता रहे हैं कि बीते साल के मुकाबले इस बार रिकार्ड खरीदारी होगी।
मूर्तियों की बढ़ी डिमांड
दीपावली को देखते हुए अमीनाबाद, आलमबाग, गोमती नगर, इंदिरा नगर, भूतनाथ, चौक आदि मार्केट पूरी तरह सजकर तैयार हो चुके हैं। जगह-जगह गणेश-लक्ष्मी की दुकानें लगी हुई हैं। मूर्तिकार माणिक प्रजापति के मुताबिक, लोग लोकल मूर्तियां ज्यादा खरीद रहे हैं। इनकी बिक्री करीब 50 पर्सेंट से अधिक है। हमारे यहां 12 इंच से लेकर 32 इंच तक की मूर्ति तैयार की गई है। जो खासतौर पर डिमांड पर तैयार की गई है, जिनकी कीमत 2100 रुपये से शुरू होती है जबकि हनुमान जी और कुबेर जी की भी मूर्तियां तैयार की गई हैं। मार्केट में इसबार तेजी देखने को मिल रही है।
कोलकाता की बनीं मूर्तियां डिमांड में
कलाकार कन्हैया लाल बताते हैं कि मार्केट में हर रेंज की मूर्तियां मिल रही हैं। खासतौर पर कोलकाता से आईं मूर्तियां काफी पसंद की जा रही हैं क्योंकि यह नगों, आभूषणों और सुंदर व आकर्षक वस्त्रों से सजी हुई होती है। जो देखते में बेहद शानदार लगती है। इनकी कीमत 550 रुपये से लेकर हजारों में है। जो साइज, डिजाइन और सजावट के हिसाब से है। इसके अलावा साधारण मिट्टी के बने गणेश-लक्ष्मी की कीमत 50 रुपये से शुरू होती है। जो साइज और डिजाइन के अनुसार कम और ज्यादा होते हैं। हाथों से बने गणेश-लक्ष्मी अन्य के मुकाबले थोड़ा ज्यादा महंगे होते हैं क्योंकि इनपर बारीकी से काम करना पड़ता है।
दीपकों की बिक्री हुई तेज
दीपावली पर दीपकों की भी खूब बिक्री होती है। इसबार साधारण दीपक 100 रुपये सैकड़ा मिल रहे हैं जबकि सिंपल डिजाइनर दीपक 10 रुपये प्रति पीस और कलरफुल डिजाइनर दीपक 20 रुपये से शुरू हो रहे हैं जबकि मल्टीपल डिजाइनर दीपक की कीमत 150 रुपये से शुरू हो रहे हैं। इसबार दीयों के दामों में काफी बढ़ोतरी हुई है। व्यापारियों की माने तो बिक्री धीरे-धीरे बढ़ रही है।
चूड़ा, खील-बताशे भी तैयार
दीपावली पूजन के लिए चूड़ा, खील-बताशे प रेवड़ी आदि की भी खूब खरीदारी होती है। इनकी मार्केट भी सजकर तैयार हो गई है। मार्केट में चूड़ा की कई वैराइटीज है, जो 40 से 80 रुपये किलो तक बेची जा रही है जबकि खील करीब 40 रुपये किलो के आसपास बिक रही है जबकि चीनी के बने खिलौना व बताशा आदि 40 रुपये प्रति 250 ग्राम बिक रहे हैं। दुकानदारों के मुताबिक, इसबार मार्केट अच्छी आ जा रही है। बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं।