लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम प्रशासन की ओर से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए बने प्लान के अंतर्गत सभी वार्डों में विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने के साथ ही एंटी लार्वा छिड़काव, फॉगिंग भी कराई जा रही है। इसके साथ ही अगर कहीं वेस्ट है, तो उसे तत्काल हटवाया जा रहा है। नगर आयुक्त स्तर से खुद प्लान की मॉनीटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

ये है प्लान

1-एंटी लार्वा छिड़काव-संचारी रोग प्रभावित या अन्य एरियाज में एंटी लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है। इसके साथ ही नाले-नालियों की सफाई भी कराई जा रही है।

2-फॉगिंग-पब्लिक की डिमांड के साथ-साथ सभी एरियाज में रोस्टर के आधार पर फॉगिंग का कार्य भी कराया जा रहा है।

3-रोड साइड क्लीनिंग-रोड साइड क्लीनिंग पर भी फोकस किया जा रहा है। दरअसल, कई इलाकों में रोड साइड वेस्ट के ढेर होने संबंधी कंपलेन सामने आती है। इसे देखते हुए सभी वार्डों में रोड साइड क्लीनिंग अभियान चलाया जा रहा है।

4-गंबूसिया मछली-लोहिया चौराहा समेत कई प्वाइंट्स पर झरनों में गंबूसिया मछली डाली जा रही हैैं ताकि लार्वा डेवलप न हो सके।

5-पब्लिक जागरूकता-नगर आयुक्त के साथ निगम के अधिकारी भी फील्ड में जाकर पब्लिक को संचारी रोगों से बचाव संबंधी जानकारी दे रहे हैैं। लोगों को बताया जा रहा है कि किस तरह से संचारी रोगों से बचा जा सकता हैैं।

पार्षदों का भी साथ

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। पीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में संचारी रोगों जैसे डेंगू व मलेरिया इत्यादि से बचाव एवं इनकी व्यापक रोकथाम के उद्देश्य से पार्षदों के साथ नगर के चार प्रमुख वार्डों जानकीपुरम प्रथम वार्ड, जनकीपुरम द्वितीय वार्ड, जानकीपुरम तृतीय वार्ड एवं भारतेंदु हरीश चंद्र वार्ड में जागरूकता अभियान चलाया गया। टीमों ने यहां सभी बड़े व छोटे नाले नालियों में एवं घरों में एंटी-लार्वा का छिड़काव कराते हुए फॉगिंग कराई गई। स्थानीय लोगों को डेंगू व मलेरिया जैसे घातक संचारी रोगों से बचाव की जानकारी भी दी गई। अभियान में पार्षद निशा तिवारी (जानकीपुरम प्रथम वार्ड), पार्षद राजकुमार मौर्या (जानकीपुरम द्वितीय वार्ड), पार्षद दीपक लोधी (जानकीपुरम तृतीय वार्ड), पार्षद मान सिंह यादव (भारतेंदु हरीश चंद्र वार्ड), जोनल अधिकारी जोन तीन अलंकार अग्निहोत्री भी मौजूद रहे।