लखनऊ (ब्यूरो)। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि सोमवार सुबह 8:20 से मंगलवार सुबह 6:34 तक ही अष्टमी तिथि रहेगी। सोमवार रात्रि में 9:10 के बाद रोहिणी नक्षत्र प्रारंभ हो जाएगा। ऐसे में सोमवार को ही गृहस्थ जन जयंती योग में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पुनीत पर्व मनाएंगे।
दुर्लभ संयोग बन रहा है
ज्योतिषाचार्य राकेश पांडेय के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी पर दुर्लभ संयोग बन रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद कृष्ण सप्तमी तिथि सोमवार की सुबह 8:20 तक रहेगी। इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी। सोमवार अर्धरात्रि के समय अष्टमी तिथि व रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग मिलने से जयंती योग में जन्माष्टमी का व्रत व जन्मोत्सव मनाया जाएगा। जो अत्यंत मंगलकारी है।
वैष्णव जन मंगल को मनाएंगे जन्माष्टमी
वैष्णव जन के लिए जन्माष्टमी का व्रत उदया तिथि अष्टमी एवं रोहिणी का संयोग अर्ध रात्रि में यह योग नही रहेगा। फिर भी उदया तिथि को मानने वाले वैष्णव जन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत मंगलवार 27 अगस्त को मनाएंगे।
ऐसे करें श्रीकृष्ण का पूजन
पूरे दिन भर व्रत करते हुए शाम को भगवान श्रीकृष्ण की झांकी सजाकर श्री कृष्ण का बाल स्वरूप मूर्ति पालने में रखें। इसके बाद मध्यरात्रि के पहले गौरी गणेश, वरुण का आवाहन व पूजन करते हुए मध्यरात्रि 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के साथ आवाहन कर विधिवत पूजन करें। इसके बाद भगवान श्री कृष्ण की स्तुति करें और रात्रि जागरण करें।
लड्डू गोपाल को लगाएं विशेष भोग
जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल को विशेष भोग लगाना चाहिए। पहले पंचामृत से स्नान कराने के बाद उसे प्रसाद स्वरूप परिजनों में में वितरित करें। इसके बाद खेर, सेब और अनार आदि का भोग लगाएं। साथ में पीले रंग की मिठाई भी शामिल करें। लड्डू गोपाल को माखन-मिश्री बेहद पसंद है, इसलिए भोग में इसे भी जरूर शामिल करें।
मंदिरों में तैयारियां पूरी
दूसरी ओर कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर कृष्ण मंदिरों में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। न्यू गणेशगंज अमीनाबाद रोड पर छह दिवसीय डिजिटल मूविंग झांकी 26 से 31 अगस्त तक चलेगी। यहां रामलाल के दर्शन संग मंगल पर रोवर लैंड होने का 3 डी सेल्फी प्वाइंट भी खास है। झूला झूलते राधा कृष्ण भी रहेंगे। वहीं, खाटू श्याम मंदिर में विशेष श्रृंगार समेत भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। देर रात जन्मोत्सव के बाद प्रसाद का वितरण होगा। अन्य मंदिरों में भी आयोजन होंगे।
मार्केट देर रात तक रहे गुलजार
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मार्केट में रौनक देर रात तक देखने को मिली। अमीनाबाद, भूतनाथ, अमीनाबाद, गोमती नगर मार्केट में खरीदारों की भीड़ पूरे दिन लगी रही। लोगों ने वस्त्र, माला-मुकुट, मोर, आसन, शंख व पालना आदि की जमकर खरीदारी की। व्रत सामग्री की भी बिक्री खूब हुई।