लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए का पोर्टल व वेबसाइट जल्द ही अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस होंगे। इससे न सिर्फ वेबसाइट का रिस्पॉन्स टाइम बेहतर हो जाएगा बल्कि किसी भी तरह की इंट्री को ऑनलाइन ट्रेस करके सत्यापित किया जा सकेगा। सुरक्षा के लिहाज से भी नया सॉफ्टवेयर फूल प्रूफ होगा और इसमें डाटा का संरक्षण बेहतर तरीके से किया जा सकेगा। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के निर्देश पर आईटी अनुभाग ने इसकी कार्ययोजना तैयार की है।
कई साल पुरानी टेक्नोलॉजी
वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण में जो ईआरपी सॉफ्टवेयर चल रहा है, उसकी टेक्नोलॉजी कई वर्ष पुरानी है। प्राधिकरण द्वारा जब भी आवासीय या व्यावसायिक योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन खोले जाते हैं, तब वेबसाइट पर अत्याधिक ट्रैफिक बढ़ने से वेब पोर्टल पर रिस्पॉन्स टाइम धीमा हो जाता है साथ ही कई बार वेबसाइट बंद होने की भी शिकायतें सामने आती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण के लिए नया ईआरपी सॉफ्टवेयर विकसित करने का निर्णय लिया गया है।
नये सॉफ्टवेयर में डाटा रहेगा सुरक्षित
वीसी ने बताया कि पुराने सॉफ्टवेयर में तकनीकी खामियों के चलते डाटा की सुरक्षा सुदृढ़ नहीं है। नया सॉफ्टवेयर विकसित किये जाने के बाद सारा डाटा उसमें माइग्रेट कर दिया जाएगा, जोकि पूरी तरह सुरक्षित होगा और डाटा में किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना नहीं रहेगी। नवीनतम टेक्नोलॉजी पर संचालित ईआरपी में प्लानिंग, संपत्ति, अभियंत्रण, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, अभिलेखागार, अनुरक्षण, विधि व जनसूचना आदि अनुभागों के मॉड्यूल विकसित किये जाएंगे।
************************************
प्रियदर्शिनी योजना के हैंडओवर का विवाद होगा खत्म, होगा ज्वाइंट सर्वे
एलडीए की सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी योजना में अवस्थापना सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का जल्द समाधान होगा। इसके लिए योजना के हैंडओवर को लेकर एलडीए और नगर निगम के बीच चल रहे विवाद को खत्म कराया जाएगा। प्राधिकरण के वीसी प्रथमेश कुमार ने इस बाबत कदम उठाते हुए एक कमेटी का गठन किया है, जो ज्वाइंट सर्वे करके क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर एस्टीमेट तैयार कराकर विकास कार्य कराये जाएंगे।
लंबे समय से विवाद
सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी योजना के हैंडओवर को लेकर एलडीए और नगर निगम के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसके कारण क्षेत्र में अवस्थापना सुविधाओं से जुड़े कार्य अटके हैं और जन सामान्य को परेशानी का सामना करना पड़ता है। एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए एलडीए और नगर निगम के अधिकारियों की सदस्यता में एक ज्वाइंट कमेटी गठित की गयी है। सचिव विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित इस कमेटी में नगर निगम के अपर नगर आयुक्त एवं मुख्य अभियंता व प्राधिकरण के मुख्य अभियंता को शामिल किया गया है। उक्त कमेटी स्थल निरीक्षण करके क्षेत्र में उपलब्ध तथा उपलब्ध करायी जाने वाली अवस्थापना सुविधाओं के कार्यों का आंकलन करते हुए 15 दिन में विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। इस रिपोर्ट के आधार पर योजना में कराये जाने वाले विकास कार्यों का एस्टीमेट तैयार करवाया जाएगा, जिसे एलडीए और नगर निगम आपसी समन्वय से पूर्ण कराएंगे।