लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अपने विस्तारित एरियाज में डेवलपमेंट को लेकर कवायद तेज कर दी गई है। पहले तो इन इलाकों में सर्वे कराने का काम शुरू किया जा रहा है, इसके बाद जो सर्वे रिपोर्ट आएगी, उसके आधार पर और पब्लिक डिमांड के बेसिस पर डेवलपमेंट प्लान तैयार किया जाएगा। वीसी की ओर से खुद डेवलपमेंट प्लान की मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे सुनियोजित तरीके से प्लान तैयार किया जा सके।
एलडीए ने बढ़ाया है अपना एरिया
इसी साल जुलाई माह में एलडीए की ओर से अपने एरिया का विस्तारीकरण किया गया है। इस विस्तारीकरण के बाद सरोजनीनगर, काकोरी, मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, गोसाईंगंज व मोहनलालगंज विकास खंड के अवशेष क्षेत्र अब एलडीए के दायरे में शामिल कर लिये गए हैं। इसके अलावा महोना, इटौंजा, नगराम, अमेठी एवं गोसाईंगंज नगर पंचायत के साथ ही माल ब्लॉक का संपूर्ण क्षेत्र भी अब एलडीए की सीमा में आएगा।
अब होगा सर्वे शुरू
एलडीए की ओर से अब विस्तारित एरियाज में सर्वे शुरू कराया जा रहा है। सर्वे के दौरान मुख्य रूप से इन बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है।
1-वर्तमान में डेवलपमेंट की क्या स्थिति है।
2-अवैध निर्माणों की क्या स्थिति है।
3-सुविधाओं का हाल क्या है।
4-पब्लिक किस तरह से डेवलपमेंट चाहती है।
5-आवासीय या कॉमर्शियल डेवलपमेंट पर फोकस।
अवैध निर्माणों पर लगाम
एलडीए की ओर से पूरा फोकस विस्तारित एरियाज में हो रहे अवैध निर्माणों पर किया जा रहा है। सर्वे के दौरान जैसे जैसे अवैध निर्माणों की तस्वीर साफ होती जाएगी, एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी जाएगी। अभी से ही एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने का काम शुरू कर दिया गया है और रोजाना आवासीय और कॉमर्शियल अवैध निर्माणों को सील किया जा रहा है।
सुनियोजित डेवलपमेंट पर फोकस
सर्वे रिपोर्ट फाइनल होने के बाद एलडीए की ओर से सुनियोजित तरीके से डेवलपमेंट कराया जाएगा। इसके लिए स्थानीय निवासियों का भी फीडबैक लिया जाएगा। एलडीए प्रशासन का प्रयास यही है कि पहले तो सभी विस्तारित एरियाज की ट्रांसपोर्टेशन कनेक्टिविटी बेहतर रहे। इसके साथ ही जो भी निर्माण हों, उसका प्राधिकरण से प्रॉपर नक्शा पास हो। इसके साथ ही पब्लिक से जुड़ी सुविधाएं जैसे रोड, सीवरेज, पेयजल इत्यादि की भी सुविधाएं बेहतर रहें। सुल्तानपुर रोड योजना की तरह ही नए एरियाज में भी आवासीय योजनाएं लांच की जा सकती हैैं, जिससे पब्लिक का अपने घर का सपना पूरा हो सके। प्रयास यह भी है कि संपत्तियों के रेट भी कम रखे जा सकते हैैं।
निर्माण के बाद भी नक्शों की जांच
एलडीए की ओर से अवैध निर्माणों पर शिकंजा कसने के लिए एक और बड़ा कदम उठाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके अंतर्गत जिस निर्माण के लिए नक्शा पास कराया जाएगा, उस निर्माण के पूरा होने के बाद नक्शे के आधार पर मौके पर जांच कराई जाएगी। जिससे यह पता लग सकेगा कि जो निर्माण हुआ है, वो एलडीए से स्वीकृत नक्शे के आधार पर है या नहीं। अगर नक्शे के आधार पर निर्माण नहीं मिलता है तो तत्काल टीम की ओर से एक्शन लिया जाएगा।
अन्य योजनाओं को रफ्तार
एलडीए प्रशासन की ओर से अपनी अन्य योजनाओं को भी रफ्तार देने की कवायद तेज कर दी गई है। सुल्तानपुर रोड योजना के साथ-साथ आईटी और मोहान रोड योजना को भी जल्द से जल्द पूरा करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाए गए हैैं।
विस्तारित एरियाज में सुनियोजित तरीके से डेवलपमेंट कराया जाएगा। इससे पहले सभी विस्तारित एरियाज में प्रॉपर सर्वे भी होगा, जिससे हमारे पास सही तस्वीर सामने आ सकेगी। इसके आधार पर पब्लिक सुविधाओं को डेवलप किया जाएगा। प्राधिकरण की ओर से जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे।
प्रथमेश कुमार, वीसी, एलडीए