लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां मुंशी पुलिया फ्लाईओवर का काम लगभग पूरा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ खुर्रमनगर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। सितंबर माह के आखिरी सप्ताह तक इस फ्लाईओवर को शुरू करने का प्रयास है।

50 हजार से अधिक लोगों को राहत

खुर्रमनगर फ्लाईओवर की बात की जाए तो इसका निर्माण भी अंतिम चरण में है। इस फ्लाईओवर की लंबाई को बढ़ाया गया है, इसकी वजह से इसके निर्माण कार्य को खत्म होने से एक से सवा महीने लग सकते हैैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर 25 इंदिरानगर चौराहे से खुर्रमनगर तक काम लगभग पूरा हो गया है साथ ही सर्विस लेन का भी निर्माण कराया गया है। जिसकी वजह से अब उजाला अपार्टमेंट वाले चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या भी लगभग समाप्त हो गई है।

मुंशी पुलिया फ्लाईओवर होगा शुरू

एक राहत की बात यह भी है कि इसी महीने मुंशी पुलिया फ्लाईओवर भी पब्लिक के लिए शुरू हो जाएगा। इसका काम भी लगभग पूरा हो गया है। इस फ्लाईओवर के बन जाने से पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया होते हुए खुर्रमनगर या तकरोही जाने वालों को खासी राहत मिलेगी।

सर्विस लेन हो रही बेहतर

पॉलीटेक्निक से मुंशी पुलिया के बीच फ्लाईओवर लगभग बनकर तैयार है। यहां पर भी सर्विस लेन को बेहतर करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैैं। इसके साथ ही फ्लाईओवर के नीचे अच्छा खासा खाली स्पेस है। इसको डेवलप करने को लेकर भी कदम उठाए जा रहे हैैं। अभी जो प्लान बनाया जा रहा है, उससे साफ है कि खाली स्पेस को ग्रीन बेल्ट के रूप में डेवलप किया जाएगा। जिससे यहां पर न तो पार्किंग हो सके न ही अवैध तरीके से ठेल इत्यादि लग सकें। यही कदम खुर्रमनगर फ्लाईओवर पर भी उठाया जाएगा।

अभी जलनिकासी की समस्या

खुर्रमनगर फ्लाईओवर की बात की जाए तो सेक्टर 25 इंदिरानगर के पास अभी जलभराव की समस्या सामने आ रही है। दरअसल, सर्विस लेन मेंटीनेंस होने की वजह से नालियों की प्रॉपर निकासी नहीं है। ऐसे में जब तेज बारिश होती है तो सेक्टर 25 चौराहे पर पानी भर जाता है। राहत की बात यह है कि मुंशी पुलिया से खुर्रमनगर फ्लाईओवर को कनेक्ट करने वाली रोड अस्थाई रूप से खोल दी गई है। जिसकी वजह से सेक्टर 25 इंदिरानगर से मुंशी पुलिया को कनेक्ट करने वाली दोनों तरफ की सर्विस लेन पर व्हीकल लोड कुछ कम हो गया है। हालांकि, रात के वक्त यहां पर अंधेरा होने की वजह से वाहन सवारों को खासी दिक्कतें भी होती हैं।