लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने तीन माह की एक बच्ची के पेट से डेढ़ किलो का ट्यूमर निकालने में सफलता हासिल की है, जिससे बच्ची को दूसरा जीवन मिला है। सर्जरी के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद ने जटिल सर्जरी के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

डेढ़ किलो का था ट्यूमर

लखनऊ के चौक क्षेत्र के पाटा नाला इलाके के महफूज की तीन माह की बच्ची के पेट में उसकी मां ने बचपन से एक गांठ महसूस की, जो धीरे-धीरे बढ़ रही थी, जिससे परेशान होकर परिजनों ने पहले उसे आसपास के डॉक्टर्स को दिखाया, पर बाद में उसे केजीएमयू रेफर कर दिया गया। यहां पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में डॉ। जेडी रावत और डॉ। आनंद पांडेय ने बच्ची का निरीक्षण किया और पाया कि उसके पेट में एक बड़ा ट्यूमर है, जिसका तुरंत ऑपरेशन किया जाना आवश्यक है। डॉ। आनंद ने बताया कि बच्ची की कम उम्र और ट्यूमर का आकर बहुत बड़ा होने के कारण ऑपरेशन काफी जटिल था। बच्ची का वजन लगभग 5 किलो और ट्यूमर का वजन लगभग डेढ़ किलो था।

बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ

डॉ। रावत ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाया गया कि ट्यूमर लगभग पूरे पेट में था, जिसने बच्ची के बाकी सभी अंगों को चारों ओर से दबा दिया था। इतना ही नहीं, बच्ची की बाईं किडनी भी ट्यूमर के कारण काफी नीचे दब गई थी। जिसके बाद सावधानीपूर्वक ऑपरेशन करके ट्यूमर को सफलतापूर्वक निकाला गया। ऑपरेशन के बाद बच्ची को वेंटीलेटर के लिए बाल रोग विभाग में डॉ। शालिनी त्रिपाठी की निगरानी में चार दिनों के लिए रखा गया। जिसके बाद पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।