लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू के ईएनटी विभाग के रेजिडेंट डॉ। रमेश कुमार द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस करने और मरीज की मौत के मामले के प्रकरण का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। जहां उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिये हैं। वहीं, मामले को लेकर केजीएमयू प्रशासन ने भी जांच कमेटी का गठन कर दिया है।
सीएमओ को दिए जांच के आदेश
केजीएमयू ईएनटी विभाग के डॉ। रमेश कुमार पर आरोप है कि उन्होंने प्राइवेट प्रैक्टिस एवं इलाज के दौरान खदरा स्थित केडी अस्पताल में मरीज को भर्ती कराया था। इलाज के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इस प्रकरण का डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से संस्थान, विभाग तथा सरकार की छवि धूमिल होती है। प्रकरण की जांच के निर्देश देते हुए उन्होंने सीएमओ को खदरा स्थित केडी अस्पताल की भूमिका एवं वहां की व्यवस्थाओं को परखने के लिए भी कहा है। एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट तलब की है।
केजीएमयू ने भी बैठाई जांच
वहीं, मामले को लेकर केजीएमयू प्रशासन ने भी जांच कमेटी का गठन कर दिया है। प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह के मुताबिक, प्रकरण को लेकर वीसी प्रो। सोनिया नित्यानंद के निर्देशन पर सीएमएस की अध्यक्षता में एमएस, कुल सचिव, प्रॉक्टर एवं ईएनटी विभाग के हेड को शामिल कर कमेटी का गठन किया गया है। समिति तथ्यों की जांच कर जो रिपोर्ट सौंपेगी उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।