लखनऊ (ब्यूरो)। सरोजनी नगर में पांचवीं क्लास की छात्रा से गैैंगरेप के मामले में लापरवाही बरतने वाले सरोजनीनगर थाने के एडिशनल इंस्पेक्टर अनवर अहमद को जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि ने सस्पेंड कर दिया। साथ ही मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। घटना के मेन आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहीं, मंगलवार देर रात उसके नाबालिग साथी को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
पांच घंटे तक टरकाती रही पुलिस
सोमवार को घटना के बाद गैैंगरेप पीडि़ता और उसकी मां शिकायत लेकर सरोजनीनगर थाने पहुंची थी। उनका आरोप था कि पुलिस वालों ने पांच घंटे तक टरकाया साथ ही तहरीर में आरोपी को दोस्त लिखने के लिए कहा। आरोपी भी पुलिसकर्मियों के साथ ही खड़ा था। जेसीपी क्राइम ने पूछताछ की तो आरोप सही पाए गए, जिसके बाद सरोजनी नगर के एडिशनल इंस्पेक्टर अनवर अहमद को सस्पेंड कर दिया गया। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
नाबालिग को भेजा बाल सुधार गृह
डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि गैैंगरेप के मेन आरोपी दानिश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ घटना में साथ देने वाले आरोपी के नाबालिग साथी को पकड़कर बाल सुधार गृह भेजा गया है। वहीं, पीडि़ता की मां ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सबसे पहले वह कृष्णानगर थाने गई थी। वहां पुलिस ने मदद करने की जगह घटनास्थल के बारे में पूछा और कुछ देर बाद उन्हें सरोजनीनगर थाने भेज दिया, जबकि कृष्णानगर पुलिस को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी।
होटल के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि होटल के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक टीम को लगाया गया है, जो होटल में मिले तथ्य और फुटेज की जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।