लखनऊ (ब्यूरो)। बंथरा थाना क्षेत्र में शनिवार को मासूम बेटी संग स्कूटी से मां पैरेंट्स मीटिंग में शामिल होने जा रही थी। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने टक्कर मार दी। हादसे में कक्षा एक की मासूम छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद लोगों ने बनी-मोहान रोड पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंचे एसीपी कृष्णानगर ने सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया। करीब 4 घंटे तक रोड जाम रहने से वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई।

बेटी की मौके पर मौत
बंथरा के नारायनपुर स्थित रौतापुर निवासी व एक निजी स्कूल में चालक सतीश मौर्य की (9) बेटी दृष्टि मौर्या बेंती गांव स्थित हीरालाल यादव पब्लिक कॉलेज में कक्षा एक की छात्रा थी। शनिवार को स्कूल में पैरेंट्स मीटिंग में शामिल होने के लिए प्रीति मौर्या (30) बेटी दृष्टि को स्कूटी से लेकर सुबह 8.30 बजे बनी- मोहान रोड से जा रही थी। बनी-मोहान रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर (यूपी 32 आरएन 4187) ने स्कूटी में जोरदार ठोकर मारी। दृष्टि के सिर पर टैंकर का पहिया चढऩे से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मां प्रीति मौर्या गंभीर रूप से घायल हो गई।

डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची
मृतका के परिजनों व इलाकाई लोगों ने बनी-मोहान रोड जामकर प्रदर्शन शुरू कर पुलिस को मासूम मृतका का शव नहीं उठाने दिया। वह मौके पर डीएम या सरोजनीनगर एसडीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे। वहीं, सूचना देने के बाद भी डेढ़ घंटे तक मौके पर एंबुलेंस न पहुंचने से भी लोग नाराज थे। प्रदर्शन की सूचना एसीपी कृष्णा नगर विनय द्विवेदी को मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग पीडि़त परिवार को सरकारी आर्थिक मदद के अलावा पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने के साथ ही घायल प्रीति का उचित इलाज व टैंकर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे।

आर्थिक सहायता के लिए प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांगों को लेकर सरोजनीनगर एसडीएम को संबोधित एक ज्ञापन भी एसीपी कृष्णानगर को सौंपा गया। मौके पर मौजूद मृतका के पिता सतीश का कहना था कि उसके पिता भी सड़क दुर्घटना में विकलांग हो गए थे। जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन अभी तक कोई सहायता नहीं मिली। पिता के विकलांग हो जाने से घर की आर्थिक स्थिति खराब हो गई और बहन की शादी नहीं हो पा रही है। हालाकि बाद में एसीपी कृष्णानगर ने उन्हें सरकार द्वारा हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

4 घंटे हाईवे जाम रहा
घटना के बाद टैंकर चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने टैंकर कब्जे में ले लिया है। करीब 4 घंटे तक चले जाम प्रदर्शन से सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।