लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में फ्लाईओवर्स के बन जाने से प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम से तो लोगों को कुछ राहत जरूर मिल गई, लेकिन फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस अब अव्यवस्थित वेंडिंग जोन का रूप लेने लगे हैैं। आलम यह है कि कहीं चाउमीन-पान मसाला की दुकानें सज रही हैैं तो कहीं कार-बाइक की अवैध पार्किंग बन गई है। वहीं, अभी तक नगर निगम की ओर से प्रॉपर वेंडिंग जोन की व्यवस्था नहीं की जा सकी है।
ये थी प्लानिंग
नगर निगम की ओर से प्लानिंग की गई थी कि फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस में ग्रीनरी के साथ-साथ वेंडिंग जोन भी डेवलप कराए जाएंगे ताकि रोड साइड लगने वाली दुकानों को यहां पर शिफ्ट किया जा सके। वक्त गुजरता जा रहा है लेकिन अभी तक कहीं भी योजना को इंप्लीमेंट नहीं किया जा सका है। ऐसे में लोग अब अपनी मर्जी से बेतरतीब तरीके से दुकानें लगा रहे हैैं।
यहां देना होगा ध्यान
तस्वीर 1
लालकुआं फ्लाईओवर
यहां बेतरतीब तरीके से दुकानें लगने के साथ ही ग्रीनरी का कहीं भी अता पता नहीं है। फ्लाईओवर के नीचे खाली स्पेस में कारें खड़ी हुई देखी जा सकती हैैं। कई कारों में तो सेल का बोर्ड भी लगा हुआ है। कुल मिलाकर खाली स्पेस का कॉमर्शियल यूज किया जा रहा है।
तस्वीर दो
मुंशी पुलिया फ्लाईओवर
यह फ्लाईओवर अभी पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है। दिन में तो फ्लाईओवर से वाहन गुजरते हैैं, लेकिन रात के वक्त वाहनों का आवागमन बंद कर दिया जाता है। यहां पर मुंशी पुलिया चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे खाद्य पदार्थों की दुकानें लगने लगी हैैं। जहां पर दुकानें लग रही हैैं, वहां से लोग मुड़कर दूसरी लेन पर आते हैैं। ऐसे में हादसा होने का भी खतरा है।
प्लानिंग को इंप्लीमेंट करना होगा
नगर निगम की ओर से जल्द से जल्द खाली स्पेस डेवलपमेंट संबंधी प्लान को एग्जिक्यूट करना होगा। अगर प्रॉपर वेंडिंग जोन बन जाएंगे तो साफ है कि अव्यवस्थित तरीके से दुकानें नहीं लगेंगी साथ ही खाली स्पेस का कॉमर्शियल यूज नहीं हो पाएगा। वहीं, वेंडर्स को भी ध्यान रखना चाहिए कि प्रॉपर वेंडिंग जोन में ही दुकानें लगाएं न कि फ्लाईओवर्स के नीचे खाली स्पेस में। फ्लाईओवर्स के नीचे व्यवस्था बनाए जाने के बाद ही दुकानें लगाना बेहतर होगा।