लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में अभी आपको जहां डंपिंग प्वाइंट्स (कूड़े के ढेर) नजर आते हैैं, वहां पर जल्द ही वेंडिंग जोन देखने को मिलेंगे और वो भी बेहद अत्याधुनिक। इस बाबत नगर विकास विभाग की ओर से निर्देश भी जारी कर दिए गए हैैं। इस व्यवस्था की सबसे पहले शुरुआत राजधानी से होगी। इसके साथ ही नगर विकास मंत्री एके शर्मा की ओर से खुले नालों को भी कवर करने संबंधी निर्देश दिए गए हैैं।

जलभराव के लिए प्लान

नगर विकास मंत्री की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि अगर राजधानी में कहीं भी जलभराव की समस्या सामने आ रही है, तो उसे दूर करने के लिए प्लान बनाया जाए और उस प्लान को जल्द से जल्द इंप्लीमेंट भी किया जाए, जिससे जनता को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। सभी प्रमुख नालों को ढकने के लिए भी प्रोजेक्ट बनाया जाए। जल निकासी के लिए पूरे शहर का ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाए।

मैनपावर-मशीनों की कमी न हो

शहर को स्वच्छ रखने के लिए भी कई बिंदुओं पर निर्देश जारी किए गए हैैं। नगर विकास मंत्री ने निर्देश दिए हैैं कि सफाई व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए मैनपावर और मशीनों की कमी न हो। जहां जरूरत हो, वहां पर तत्काल कदम उठाए जाएं। इसके साथ ही डंपिंग प्वाइंट्स के स्थान पर वेंडिंग जोन स्थापित किए जाएं। लालबाग और कैसरबाग की सड़कों में हो रहे अतिक्रमण को भी मुक्त कराए जाने संबंधी निर्देश दिए गए हैैं।

मैनहोल भी कवर्ड हों

यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि अगर कहीं मैनहोल खुले हुए हैैं तो उसे भी तुरंत कवर किया जाए। जिससे कोई हादसा न हो। इसके साथ ही नियमित रूप से मॉनीटरिंग की जाए कि किसी भी एरिया में जलभराव और सफाई संबंधी समस्या सामने न आए। मार्केट एरिया में भी सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के लिए दो टाइम सफाई कराई जाए और इसके लिए विधिवत कार्ययोजना तैयार कराई जाए। जहां जरूरत हो, वहां पर डस्टबिन इत्यादि की भी व्यवस्था की जाए। जिससे लोग खुले में वेस्ट फेंकने के स्थान पर डस्टबिन में ही वेस्ट डालें। पब्लिक को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए निर्देश दिए गए हैैं। प्रयास यही किया जा रहा है कि इंदौर की तर्ज पर राजधानी में भी हर तरफ स्वच्छता नजर आए।

वेस्ट परिवहन पर फोकस

इस दौरान वेस्ट परिवहन पर भी फोकस करने को कहा गया। जिन इलाकों से वेस्ट कलेक्ट हो रहा है, वो सीधे शिवरी भेजा जाए न कि इधर उधर फेंका जाए। खाली प्लॉट्स मालिकों को भी निर्देश दिए गए हैैं कि नियमित रूप से अपने प्लॉट्स की सफाई कराते रहें। अगर कहीं रोड साइड वेस्ट के ढेर नजर आते हैैं तो तत्काल उन्हें हटाया जाए, जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। पब्लिक से भी अपील की गई है कि निगम की गाड़ियों में ही वेस्ट डालें न कि खुले में।