लखनऊ (ब्यूरो)। नौकरी छोडऩे से नाराज प्राइवेट कंपनी के हेड आफिस मैनेजर ने कंपनी के शाखा मैनेजर को होटल के कमरे में बंधक बनाकर साथियों के साथ मिलकर जमकर पीटा। युवक किसी तरह अपनी जान बचाकर घर पहुंचा, तो आरोपित वहां भी पहुंच गए और उसके घर पर पथराव किया। युवक ने इस मामले की एफआईआर मडिय़ांव थाने में दर्ज कराई है।
फर्जी बिल बनाने का दबाव
आईआईएम रोड सांई सिटी निवासी विनय शुक्ला ने बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में शाखा मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। कंपनी के वरूण कुमार त्यागी दिल्ली में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। पीडि़त के मुताबिक वरुण त्यागी उनपर काफी समय से फर्जी बिल बनाने का दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर उसने 28 जून को नौकरी छोड़ दी थी।
बहाने से होटल ले गए
पीडि़त का आरोप है कि इससे नाराज होकर वरुण त्यागी अपने दोस्तों राजन अकेला, आशीष गोस्वामी, समर ङ्क्षसह और विनित ङ्क्षसह के साथ पांच अगस्त को उसके घर आया और बहाने से उसे बीकेटी स्थित मां पैराइडिल होटल ले गया। जहां कमरे में उसके हाथ पैर बांधकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। पिटाई करने के बाद वे सभी शराब पीने लगे।
किसी तरह भागकर घर पहुंचा
पीडि़ता का कहना है कि वह मौका मिलते ही किसी तरह उनके चंगुल से बचकर अपने घर पहुंचा तो आरोपित भी उसके पीछे-पीछे उसके घर आ गए। उन्होंने घर में घुसकर उसके साथ फिर मारपीट की और घर पर पथराव करते हुए जान से मारने और बेटे को अगवा करने की धमकी दी। इसके बाद वे सभी वहां से भाग निकले। वहीं, इस मामले में इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि मामला काफी पुराना है। पीडि़त ने मेडिकल कराने से इनकार कर दिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।