लखनऊ (ब्यूरो)। भारत की प्राचीन परंपरा में ही खेल को महत्व दिया गया है। धर्म के जितने भी साधन हैं, वह स्वस्थ शरीर से ही संभव हैं। स्वस्थ शरीर ही समर्थ समाज और सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना को भी साकार कर सकता है। ये बातें सीएम योगी ने सोमवार को 73वें अखिल भारतीय पुलिस रेसङ्क्षलग क्लस्टर-2024 के उद्घाटन समारोह में कहीं।
मिशन एक, देश की सुरक्षा
पीएसी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि नाम भले ही अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सबका कार्य व मिशन एक ही है और वह है भारत की सुरक्षा। मैं यूपी सरकार और जनता की तरफ से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों व उनके अफसरों का अभिनंदन करता हूं।
उत्तरदायित्व निभाएंगे
सीएम ने कहा, भारत-नेपाल सीमा हो या भारत भूटान सीमा, इन देशों के साथ भारत के सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक संबंधों पर कोई आंच आए बगैर एसएसबी इन सीमाओं की सुरक्षा के लिए बेहतरीन प्रयास कर रहा है। यूपी के अंदर साढ़े पांच सौ किमी। की सीमा नेपाल से जुड़ी है। यूपी पुलिस एसएसबी के साथ संयुक्त पेट्रोङ्क्षलग में भाग लेती है। राष्ट्रीय सुरक्षा का उत्तरदायित्व मिलकर हम एक साथ निभाएंगे।
खेलों को दे रहे महत्व
सीएम बोले, खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 57000 ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, 825 विकास खंडों में मिनी स्टेडियम और 75 जनपदों में स्टेडियम निर्माण के कार्यक्रम को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने वाला राज्य यूपी है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, और सशस्त्र सीमा बल के डीजी दलजीत ङ्क्षसह चौधरी और संजय रत्न भी मौजूद रहे।
पुलिस जाति देखकर नहीं करती एनकाउंटर
पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने जाति देखकर एनकाउंटर के आरोप पर कहा कि इस तरह की चीजें पुलिस नहीं करती है। पुलिस निष्पक्ष होकर कार्रवाई करती है। डीजीपी ने कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश पर कहा कि सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया है। हम सभी पहलू को गंभीरता से देख रहे हैं। जब तक जांच पूरी न हो तब तक इस मामले पर कुछ भी कहना ठीक नहीं है।
घुसपैठ रोकने को हम 24 घंटे अलर्ट
बीएसएफ और एसएसबी के महानिदेशक दलजीत चौधरी ने कहा, अवैध रोङ्क्षहग्या की घुसपैठ को रोकने के लिए हम पूरी तरह सजग और सतर्क रहते हुए चेङ्क्षकग करते हैं। यह सुनिश्चित किया है कि कोई अवैध घुसपैठ न हो और न ही कोई तस्करी हो। नारकोटिक्स, जाली करेंसी की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त आपरेशन करते हैं। बांग्लादेश बार्डर पर बीएसएफ पूरी तरह चौकन्नी है।