लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा से कनेक्ट करने के लिए भी बड़े स्तर पर कदम उठाए जाने की तैयारी है। इसके अंतर्गत पहले तो पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, फिर इससे जोड़ने के लिए उपभोक्ताओं को प्रेरित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस योजना से जुड़ने वाले उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।

सोलर रूफ टॉप का बढ़ा क्रेज

पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि सोलर रूफ टॉप का क्रेज बढ़ा है। वर्तमान समय में राजधानी में 10 हजार से अधिक उपभोक्ता सोलर रूफ टॉप से कनेक्ट हैैं और इसका लाभ भी ले रहे हैैं, लेकिन अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को इससे कनेक्ट करने की तैयारी की जा रही है। खास बात यह है कि सूर्यघर बिजली योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को घरों में सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी भी दी जाएगी, जो उपभोक्ता के बैैंक खाते में आएगी।

उपभोक्ताओं को जानकारी नहीं

दरअसल, ज्यादातर उपभोक्ताओं को यह जानकारी ही नहीं है कि अगर उन्हें सौर ऊर्जा से कनेक्ट होना है तो किस तरह से आवेदन किया जा सकता है और कितने दिन में संयंत्र स्थापित हो सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए ही डिवीजन वार अभियान चलाए जाने की तैयारी है।

चलाया जाएगा व्यापक अभियान

पूरे प्रदेश में उपभोक्ताओं को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान भी चलाए जाने की तैयारी की गई है और इस दिशा में कई स्थानों पर प्रचार भी शुरू कर दिया गया है। उपभोक्ताओं को योजना के फायदे बताने के साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि इस योजना के अंतर्गत सोलर रूफ टॉप के लिए आवेदन किया जाना है।

ये जानकारी देनी होगी

आवेदन करते समय आपको बिजली खपत की जानकारी देनी होगी साथ ही यह भी देखना होगा कि 130 स्क्वॉयर फिट एरिया की छत हो। आपके ऊपर कोई भी बिजली की बकाया राशि नहीं होनी चाहिए। इसके बाद आप पीएम सूर्यघर की अधिकाधिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैैं। वहीं, अगर आपको इस योजना के इतर सौर ऊर्जा कनेक्शन के लिए आवेदन करना है तो आपको अपने सबस्टेशन में जाकर प्रार्थना पत्र देना होगा।