लखनऊ (ब्यूरो)। सुशांत गोल्फ सिटी के सरस्वतीपुरम स्थित जीआरएस मेमोरियल स्कूल के पूर्व कर्मचारी ने स्कूल वैन में आग लगा दी। इसके बाद फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव स्कूल के छत की रेलिंग के सहारे फंदे से लटका मिला। घटना गुरुवार सुबह पांच बजे की बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें स्कूल मैनेजमेंट समेत दो पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है।
स्कूल व्हीकल में लगाई आग
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि सीतापुर के नटवर ग्रांड जमुनापुर का रहने वाला लालता प्रसाद यादव (50) सरस्वतीपुरम (सरसवां) स्थित जीआरएस मेमोरियल स्कूल में 2019 से ड्राइवर की नौकरी करता था। स्कूल कैंपस में ही वह रहता था। वह शराब पीने का आदी था। इसी कारण पत्नी मीरा बेटे आकाश और आशीष व एक बेटी को लेकर अर्जुनगंज में किराए के मकान में रहती थी। गुरुवार सुबह पांच बजे लालता ने स्कूल के कैंपस में खड़ी स्कूल व्हीकल में आग लगा दी। सुबह आसपास के लोगों परिसर से धुआं निकलता देख फायर व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक दो कार समेत तीन व्हीकल जलकर राख हो गए थे।
दिखा आग लगाते हुए
इंस्पेक्टर ने बताया कि आग पर काबू पाने के बाद टीम जांच कर रही थी। इसी बीच लालता प्रसाद यादव का शव स्कूल के पीछे बने हास्टल छात्रावास की तरफ स्कूल की छत की रेलिंग से लटका मिला। पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें दिखा कि स्कूल वैन में आग लगाने के बाद लालता फंदे से लटका था। लालता के पास से सुसाइड नोट मिला। जिसमें स्कूल मैनेजर दुर्गेश कुमार और रविंद्र कुमार पर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पत्नी मीरा ने पति की मौत के बाद हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस से जांच की मांग की है।
तीन माह पहले स्कूल से निकाला
स्कूल मैनेजर रविंद्र कुमार ने बताया कि लालता प्रसाद शराब का लती था। वह नशे में गाली-गलौज करता था। इस आदत को छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी कराया गया। कुछ दिन तक ठीक रहा। वापस आने के बाद दोबारा शराब पीकर गाली-गलौज करता, मारपीट करने लगा था। इसी कारण उसे तीन माह पहले ड्राइवर पद से हटा दिया गया था। यहां तक परिसर में रहने के लिए दिया गया उसका कमरा भी खाली करा लिया गया था।
दो माह का नहीं दिया वेतन
पत्नी मीरा का आरोप है कि स्कूल मैनेजर ने दो माह का वेतन नहीं दिया था। वह रोज पैसे मांगने के लिए स्कूल जाता था। नौकरी से निकालने के बाद भी उससे काम लेते थे। शराब पीने के कारण वहीं परिसर और आसपास ही सो जाता था। पत्नी का आरोप है कि लालता प्रसाद का शव जहां लटका मिला था। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई है। कैमरा सामने की तरफ न होकर ऊपर किया गया है। जिससे सुसाइड या हत्या कर लटकाए जाने की घटना रिकार्ड न हो सके। वहां दर्जन भर से अधिक कुर्सियां पड़ी थीं मेज रखी थी। जाहिर है कि किसी ने कुर्सियों पर चक्कर सीसीटीवी से छेड़छाड़ की है। मृतक का सर और चेहरा गमछे से ढका हुआ था। परिजनों का आरोप है कि कोई सुसाइड के पहले सीसीटीवी से छेड़छाड़ और गमछा क्यों लपेटेगा। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा के मुताबिक मीरा की तहरीर पर दुर्गेश कुमार और रविंद्र कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।