लखनऊ (ब्यूरो)। लोहिया संस्थान स्थित एक कैंटीन में सोमवार को समोसे में गुटखे का पाउच निकलने का मामला सामने आया है। जिससे तीमारदारों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने कैंटीन के बाहर हंगामा कर दिया। साथ ही मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। तीमारदारों द्वारा मामले को लेकर संस्थान प्रशासन से शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों के मुताबिक, मामले की जांच की जायेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

वीडियो कर दिया वायरल

लोहिया संस्थान में रोजाना 4 हजार से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। संस्थान परिसर में मरीजों व तीमारदारों के लिए कई स्थानों पर कैंटीन की भी सुविधा है। पर इन कैंटीन में साफ-सफाई का खास ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से कैंटीन की किचन में गंदगी रहती है। आलम यह है कि अस्पताल परिसर में कैंटीन कर्मचारी पान मसाला खाकर सामान की बिक्री कर रहे हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसमें संस्थान के मुख्य गेट के पास की कैंटीन से खरीदे गए समोसे से गुटखे की पन्नी निकली। तीमारदार ने कैंटीन में मौजूद महिला कर्मचारी से शिकायत की, लेकिन कैंटीन कर्मचारी की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई

इसके बाद तीमारदार ने संस्थान के डॉक्टर से फोन पर शिकायत दर्ज कराई। इस पर कैंटीन कर्मचारी नाराज हो गए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। संस्थान के प्रवक्ता डॉ। भुवन चंद्र तिवारी ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही वीडियो समेत निदेशक को अवगत करा दिया गया है, जिसके बाद मामले को लेकर प्रशासनिक जांच बैठा दी गई है। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कैंटीन टेंडर पर चल रही है।

मामले को लेकर निदेशक को अवगत करा दिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ। भुवन चंद्र तिवारी, प्रवक्ता, लोहिया संस्थान