लखनऊ (ब्यूरो)। गोमती रिवर फ्रंट में पेड़ पौधों को हरा भरा रखने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से बड़ा कदम उठाया गया है। एलडीए की ओर से तैयार प्लान से साफ है कि यहां लगे पेड़-पौधों की हरियाली बरकरार रहेगी।
अंडरग्राउंड सिंचाई प्रणाली
गोमती रिवर फ्रंट पर स्टेडियम से लोहिया सेतु के बीच पेड़ पौधों की नियमित सिंचाई के लिए भूमिगत सिंचाई प्रणाली पर काम करने का खाका तैयार किया गया है। इसके लिए दो करोड़ के बजट का निर्धारण किया गया है। यहां अंडर ग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के साथ ही स्प्रिंकलर और पॉप अप भी लगाए जाएंगे। मानीटरिंग टीम भी गठित की जा रही है। रिवर फ्रंट में पॉकेटवार डेवलपमेंट के अन्य कार्य भी कराए जाने हैैं, इसके लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है।
लंबे समय से कवायद
एलडीए की ओर से अंडरग्राउंड सिंचाई प्रणाली डेवलप करने के लिए लंबे समय से कवायद की जा रही है। इसके लिए सर्वे भी कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही कार्ययोजना तैयार की गई है। एलडीए का प्रयास है कि जल्द इसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
इन कार्यों को भी रफ्तार
- कानपुर रोड योजना स्थित ज्योतिबा फूले जोनल पार्क में लगभग 25 लाख की लागत से 50 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगवाने की तैयारी शुरू।
- बसंतकुंज योजना सेक्टर जे में 30 मीटर, 24 मीटर व 18 मीटर चौड़ी रोड में सुरक्षा को देखते हुए रोड सेफ्टी व ब्लैक स्पॉट के कार्य लगभग 98 लाख की लागत से कराने का काम शुरू।
यहां वॉटर स्प्रिंकलर लगाए गए
एलडीए की ओर से हाल में ही कुकरैल बंधे के आसपास हरियाली डेवलप की गई है। इसको मेनटेन रखने के लिए यहां पर वाटर स्प्रिंकलर्स भी लगा दिए गए हैं।
इस योजना पर भी नजर
एलडीए की ओर से अब सुल्तानपुर रोड योजना किनारे डेवलप की जाने वाली वेलनेस सिटी को लेकर एक्सरसाइज तेज कर दी गई है। प्लानिंग यही है कि नए साल में इस योजना को लांच कर दिया जाए। यहां पर पब्लिक को सस्ते फ्लैट्स की भी सुविधा मिलेगी।