लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर नगर निगम में जीआईएस समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें सुनवाई के बाद किसी मकान मालिक का 10 हजार तो किसी का 8 हजार हाउस टैक्स कम हुआ। कई व्यापारी भी समाधान दिवस पहुंचे और टैक्स संबंधी समस्या बताई, जिनका भी समाधान किया गया।

कुल 18 आपत्तियां आईं

समाधान दिवस में जोनवार 18 आपत्तियां प्राप्त हुईं, जिसमें सभी आपत्तियों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। समाधान दिवस में महापौर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मकान मालिकों की शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण कराया।

जोन आपत्तियां निस्तारित

जोन 1 1 1

जोन 2 2 2

जोन 3 3 3

जोन 4 5 5

जोन 5 00 00

जोन 6 5 5

जोन 7 1 1

जोन 8 1 1

ये मामले आए सामने

1-किश्वर जहां का टैक्स 3744 रुपए था, जो 4698 रुपए रहा।

2-देशराज का हाउस टैक्स 24480 रुपए था, जो 20160 रुपए हो गया।

3-कृष्ण चंद्र श्रीवास्तव का हाउस टैक्स 25920 रुपए से 17618 रुपए हो गया।

4-राकेश कुमार अग्रवाल का हाउस टैक्स 87570 रुपए था, जो 73800 रुपए रह गया।

5-ओमकार नाथ गुप्ता का हाउस टैक्स 26460 रुपए से 15120 रुपए हो गया।

6-राम कुमार सिंह का हाउस टैक्स 20217 रुपए था, जो 10327 रह गया।

7-नीरज वर्मा का हाउस टैक्स 27702 रुपए से 24300 रुपए रह गया।

मिल रही है राहत

इस समाधान दिवस के आयोजन से उन भवन स्वामियों को राहत मिल रही है, जो अपना हाउस टैक्स सही कराने के लिए जोन कार्यालयों के चक्कर काटते हैं। समाधान दिवस में आने से मौके पर ही उनकी समस्या का निस्तारण हो रहा है।