लखनऊ (ब्यूरो)। दीपावली रौशनी का पर्व कहा जाता है। इसी को लेकर माटी कला बोर्ड द्वारा खादी मुख्यालय पर माटी कला मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश भर के माटी कलाकार अपने-अपने प्रोडक्ट्स लेकर आये हैं। यहां डिजाइनर दीया, मोम के दीया, डिजाइनर गणेश-लक्ष्मी और टेराकोटा का डेकोरेटिव आइटम्स बेहद खास हैं। मेले में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे हैं।
तुलसी गमला दीपक बेहद निराला
माटी कला मेले में दीपोत्सव के लिए एक से बढ़कर एक ब्लैक पॉटरी व टेराकोटा आइटम्स मिल रहे हैं, जिनमें सबसे खास डिजाइनर दीये हैं। मिर्जापुर से आये बाबूलाल ने बताया कि वह इसबार तुलसी गमला स्टाइल दीपक लेकर आये हैं, जिनकी कीमत 50 और 100 रुपये प्रति पीस है। इसके अलावा डिजाइनर दीया 10 रुपये व 100 रुपये प्रति दर्जन है। वहीं, आजमगढ़ से आये सुरेंद्र ब्लैक पॉटरी के आइटम लेकर आये है, जिसमें 35 रुपये का कप, 120 रुपये का मिट्टी का तवा और स्पेशल चिड़िया सीटी 60 रुपये की है।
गणेश-लक्ष्मी बेहद खास
मेले में गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति भी मिल रही है, जो दिखने में बेहद आकर्षक है। सिंपल मूर्ति 200 रुपये तो डिजाइनर मूर्ति 500 रुपये से शुरू होती है, जिसे बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है और दिखने में यह बेहद आकर्षक है। इसके अलावा वंदनवार, टेबल सजावट, गार्डन डेकोरेशन समेत अन्य कई सामान हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं। यह मेला 30 अक्टूबर तक चलेगा।