लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के ट्रैफिक मूवमेंट को स्मूथ और स्मार्ट बनाने के लिए अधिकतर चौराहों पर फ्री लेफ्ट टर्न सिस्टम लागू किया गया था, पर कभी सिस्टम की बेपरवाही तो कभी लोगों की लापरवाही के चलते पूरा ट्रैफिक मैनेजमेंट पटरी से उतरता नजर आता है। कुछ चौराहे तो ऐसे हैं जहां पर ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने स्प्रिंग पोस्ट लगाकर फ्री लेफ्ट टर्न बनाया था, पर वर्तमान में वे स्प्रिंग पोस्ट ही चौराहों से गायब हो गए हैं। लेफ्ट टर्न के ब्लॉक होने से चौराहों पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ जाता है और शहर रेंगने लगता है।
इन-इन जगहों पर लेफ्ट टर्न की सुविधा
महानगर
पुरनिया
चिनहट
आलमबाग
ट्रांसपोर्टनगर
बर्लिंग्टन चौराहा
सिकंदरबाग
हजरतंगज
अवध चौराहा
गोमतीनगर
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान
अर्जुनगंज
लालबत्ती चौराहा
कमता तिराहा समेत 20 अन्य
पब्लिक की भी लापरवाही
फ्री लेफ्ट टर्न के फेल होने की बड़ी वजह लापरवाह वाहन चालक भी हैं, जो रेड लाइट होने पर अपने वाहनों को लेफ्ट टर्न रोड पर खड़ा कर देते हैं, जिसकी वजह से पीछे वाहनों की कतार लग जाती है।
यहां हालात रहते हैं खराब
सिकंदर बाग चौराहा
सिकंदरबाग चौराहे पर लेफ्ट टर्न रोड पर जाम की समस्या हमेशा बनी रहती है। निशातगंज और हजरतगंज जाने वाली रोड पर ट्रैफिक रहता है। कई गाड़ियां लेफ्ट टर्न रोड पर खड़ी हो जाती हैं, जिसकी वजह से जाम की समस्या बनी रही थी। महानगर का भी यही हाल रहा। ऐसे में, ट्रैफिक पुलिस के लिए भी फ्री लेफ्ट टर्न में जाम लगना सिरदर्द बनता जा रहा है।
हजरतगंज चौराहा
हजतरगंज चौराहे पर दो रोड पर फ्री लेफ्ट टर्न किया गया है। पहली चारबाग से निशातगंज जाने वाली रोड पर चौराहे पर फ्री लेफ्ट टर्न बैरीकेडिंग लगाकर किया गया, जहां ट्रैफिक स्मूथ चलता है। दूसरा, सिकंदरबाग से चारबाग की तरफ जाने वाली रोड से सिविल हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली रोड पर फ्री लेफ्ट टर्न किया गया। यहां स्प्रिंग पोस्ट लगाकर फ्री लेफ्ट टर्न बनाया गया। यहां भी स्थिति अमूमन सही रहती है।
तेलीबाग चौराहा
रायबरेली रोड पर शनि मंदिर चौराहे पर हर तरफ से आने वाले ट्रैफिक के लिए लेफ्ट टर्न हमेशा ब्लॉक ही रहता है। पीजीआई की ओर आने वाले ट्रैफिक हो जहां आलमबाग की तरफ मुड़ने के लिए जाम का सामना करना पड़ता है तो वहीं कैंट की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को वृंदावन योजना की तरफ जाने में परेशानी होती है। हालांकि, पीजीआई से आने वाले ट्रैफिक के लिए आलमबाग की ओर जाने को नहर के साथ-साथ वैकल्पिक रास्ता बना हुआ है, पर ट्रैफिक उधर डायवर्ट ही नहीं किया जाता।
उतरेठिया चौराहा
उतरेठिया में शहीद पथ से उतरने वाला ट्रैफिक जब लेफ्ट टर्न लेते हुए पीजीआई की ओर जाने को मुड़ता है तो उसे यहां टूटी सर्विस लेन और लेफ्ट टर्न पर जाम का सामना करना पड़ता है। यहां हमेशा ऑटो व ई-रिक्शा की अराजकता नजर आती है, जिसके चलते स्थिति और भयावह हो जाती है। सिटी बसें भी यहां नियमों की धज्जियां उड़ाती हुई लेफ्ट टर्न को ब्लॉक करती नजर आ जाती हैं।
लालबत्ती चौराहा
यह लखनऊ के सबसे बिजी चौराहों में से एक है। कैंट की ओर से आने वाले ट्रैफिक को अगर लेफ्ट टर्न लेना होता है तो ग्रीन सिग्नल होने के अलावा यह रास्ता हमेशा ब्लॉक ही नजर आता है। इतना ही नहीं, यहां बने साइकिल ट्रैक तक का इस्तेमाल लोग अपनी गाड़ियां निकालने के लिए करते हैं। हालांकि, पुलिस ने ऐसे लोगों को रोकने के लिए बैरिकेड जरूर लगा रखा है, पर लेफ्ट टर्न को फ्री कराने की कोशिश होती नजर नहीं आती।
समस्या के लिए पब्लिक को ठहरा रहे जिम्मेदार
ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जाम से निपटने के लिए फ्री लेफ्ट टर्न बनाया गया था, लेकिन कई वाहन चालक अभी भी लेफ्ट टर्न पर ही अपने वाहनों को खड़ा कर रहे हैं, जिसकी वजह से पीछे से आने वाले वाहनों को बायें मुड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सिकंदरबाग, बापूभवन समेत कई चौराहे ऐसे हैं, जहां पर रोड की चौड़ाई काफी कम है। इसकी वजह से भी इन जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।
क्या बोली पब्लिक
शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक डिपार्टमेंट की तरफ से योजनाएं तो कई बनाई जाती हैं, पर कुछ वक्त से बाद सिस्टम खुद उन्हें भूल जाता है, जिसके चलते स्थिति फिर पहले जैसी हो जाती है। पुलिस को सख्ती करनी चाहिए।
सचिन दीक्षित
लखनऊ में ट्रैफिक जाम की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। सिस्टम के साथ-साथ पब्लिक भी इसमें बराबरी की दोषी है। ज्यादातर जगहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपने काम में लापरवाही बरतते नजर आ जाते हैं।
दिलीप
लखनऊ की आबादी बहुत तेजी से बढ़ रही है, जिसके चलते शहर पर ट्रैफिक का बोझ बढ़ रहा है। सरकारी सिस्टम के साथ-साथ जनता को भी अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी होगी तभी हालातों में कुछ बदलाव हो सकेगा।
पवन सिंह
जिन जगहों पर जाम की समस्या बनी रहती है, वहां एक्स्ट्रा पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाती है ताकि ट्रैफिक जाम की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाई जा सके।
-प्रबल प्रताप सिंह, डीसीपी ट्रैफिक