लखनऊ (ब्यूरो)। सहालग का सीजन शुरू हो चुका है। इन दिनों शादियों में फ्लावर डेकोरेशन का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। राजधानी में लोग विदेशी फूलों की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं, जिनमें जरबेरा, स्टार, लिलियम, टाटा रोज व लिलियम कैंडिडम जैसे फूलों को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इतना ही नहीं, अब हल्दी व मेहंदी में भी फ्लावर डेकोरेशन का क्रेज बढ़ गया है। इसके अलावा, डीजे बुकिंग भी जोरों पर चल रही है, जहां खातसौर पर हरियाणवी और भोजपुरी गीतों की फरमाइश ज्यादा की जा रही है।

थाईलैंड व बेंगलुरु से आ रहे फूल

फ्लावर डेकोरेटर महेश कुमार शर्मा ने बताया कि इसबार सहालग काफी तेज है। पहले केवल स्टेज पर फ्लावर डेकोरेशन होता था, पर अब विदेशी तर्ज पर पूरे शादी के पंडाल में फ्लावर डेकोरेशन किया जा रहा है। लोग विदेशी फूलों की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। फ्लावर में जरबेरा, स्टार, लिलियम, आर्किड, टाटा रोज व एंथोरियम आदि विदेशी फूलों की सजावट सबसे ज्यादा हो रही है। जो बेंगलुरु, थाईलैंड, सेंट्रल अमेरिका आदि देशों से आ रहे हैं। ये काफी महंगे होते हैं। इनके अलावा गेंदा, गुलाब, ट्यूलिप आदि की भी डिमांड है। दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर फूलों की बारिश के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

हल्दी-मेंहदी में भी बढ़ा क्रेज

फ्लावर डेकोरेटर बृजेंद्र कुमार गौड़ ने बताया कि देसी फूलों के अलावा विदेशी फूलों में स्टार, डेजी, जिप्सो, कार्लेसन, लिली का चलन ज्यादा हैै। वेडिंग सीजन में अब नया ट्रेंड भी देखने को मिल रही है। कस्टमर केवल शादी ही नहीं बल्कि हल्दी व मेहंदी फंक्शन में भी फ्लावर डेकोरेशन की डिमांड कर रहा है। जहां हल्दी में पीले रंग के फूल और मेहंदी में हरे रंग के फूल व पत्तियों की सजावट की जा रही है। जहां पूरा बैकड्रॉप फूलों से सजाया जा रहा है।

डबल शिफ्ट में करना पड़ रहा काम

बात शादी व अन्य फंक्शन की हो जो बिना डीजे के अधूरी है। लोग शादी के अलावा मंगनी व तिलक आदि में भी डीजे की बुकिंग करवा रहे हैं। डीजे व्यापारी मनीष अरोड़ा ने बताया की सहालग इतनी तगड़ी है कि बुकिंग को वापस लौटना पड़ रहा है। ज्यादातर गेस्ट हाउस के काम आ रहे हैं, जिसमें ज्यादातर शादियां सिख समाज की दिन में हैं, जबकि जो सामान दिन में जाता है उसी को रात में दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ता है। जिसमें ज्यादातर आजकल राजस्थानी, हरयाणिवी व भेाजपुरी गाना बार-बार बाराती बाजवा रहे हैं। इसके अलावा, पुराने गानों का क्रेज दोबारा चल गया है। 7 दिसंबर तक लगातार बुकिंग है।

शादियों में जरबेरा, स्टार, लिलियम, आर्किड, टाटा रोज व एंथोरियम आदि विदेशी फूलों की डिमांड सबसे ज्यादा है। लोग अब मेहंदी-हल्दी में भी डेकोरेशन करवा रहे हैं।

-महेश कुमार शर्मा, फ्लावर डेकोरेटर

शादी के अलावा हल्दी-मेहंदी में भी फ्लावर डेकोरेशन की डिमांड अधिक है। देसी के साथ विदेशी फूलों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।

-बृजेंद्र कुमार गौड़, फ्लावर डेकोरेटर

तगड़ी बुकिंग के चलते दो शिफ्ट में काम करना पड़ रहा है। दिन में एक जगह तो शाम को दूसरी जगह के लिए बुकिंग हो रही है। वहीं, बुकिंग फुल होने से कस्टमर को लौटना पड़ रहा है।

-मनीष अरोड़ा, डीजे व्यापारी