लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए प्रवर्तन टीम ने इंदिरा नगर, गुडंबा, जानकीपुरम, सैरपुर व अलीगंज क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे पांच व्यावसायिक कॉम्पलेक्स व दो आवासीय भवनों को सील किया गया।
आवासीय भवनों का निर्माण
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि मो। फारूख सिद्दीकी व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के खुर्रमनगर के मातिनपुरवा में लगभग 555 वर्गमीटर क्षेत्रफल में आवासीय भवन का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, मो। आजम व अन्य द्वारा गुडंबा में कुर्सी रोड पर लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह संदीप सिंह व अन्य द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक गोदाम का निर्माण कराया गया था। अभिषेक श्रीवास्तव व अन्य द्वारा जानकीपुरम विस्तार में लगभग 2152 वर्गफिट क्षेत्रफल में तीन मंजिला व्यावसायिक भवन का निर्माण करवाया जा रहा था।
मानचित्र स्वीकृत नहीं
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे उक्त निर्माण कार्यों के विरुद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थलों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-4 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि राम वीर मिश्रा व अन्य द्वारा सैरपुर थानाक्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित छठा मिल में लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर कराए जा रहे व्यावसायिक भवन को सील किया गया।