लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट में बुधवार अर्ली मार्निंग घर में आग लगने से एक महिला और उसकी दो बेटियां बेहोश हो गईं। मां बेहोशी की हालत में बेड से गिरने से घायल हो गई। फायर कर्मियों ने सभी को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बेटियों को घर भेज दिया गया। वहीं, घायल मां की मानसिक स्थित ठीक न होने के चलते डॉक्टर ने परिजनों के साथ पट्टी और दवा देकर उन्हें घर भेज दिया।

खिड़की तोड़ कर निकाला गया धुआं

घटना चिनहट के कल्याणी विहार कॉलोनी की है। यहां मकान के दूसरे फ्लोर में आग लगी थी। इस दौरान तीनों महिलाएं घर के भीतर थीं। धुआं भरने से वह बेहोश हो गईं। धुआं देख मकान मालिक ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने खिड़की-दरवाजे तोड़कर धुआं बाहर निकाला।

घने कोहरे और धुएं के बीच किया रेस्क्यू

घटना के दौरान घना कोहरा था। इसके साथ ही घर के भीतर फंसी सीमा (55) और बेटियां काजल (27) और स्वाति (25) को निकालने में परेशानी हुई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने खिड़कियां तोड़कर वेंटिलेशन का इंतजाम किया। इसके बाद तीनों को सीढ़ियों के सहारे नीचे लाया गया। पुलिस ने तुरंत कॉल कर एंबुलेंस बुलाई और तीनों को अस्पताल भिजवाया। फायर कर्मियों ने कमरे में पहुंचकर आग को पूरी तरह बुझाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। हालांकि, जांच जारी है।

दूसरे फ्लोर पर लगी थी आग

मकान मालिक सुनीता सिंह का कहना है कि सीमा अपनी बेटी काजल और स्वाति के साथ दूसरे फ्लोर पर रहती हैं। सीमा मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं। सीमा के बेटे रवि ने बताया कि फ्रिज में आग लगने से घर में रखे सामान में आग लग गई। जिससे पूरे घर में धुआं भर गया। घटना के समय तीनों सो रहे थे, इसलिए आग का पता नहीं चला। धुआं से दम घुटने पर काजल और स्वाति ने शोर मचाया, लेकिन घर बंद होने से बाहर आवाज नहीं गई।

कमरे में बेहोशी मिली थीं

एफएसओ सुशील कुमार ने बताया कि सुबह घर में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे तो घर से धुआं निकल रहा था। घर के दरवाजे और खिड़की तोड़कर धुआं बाहर निकाला। अंदर जाकर देखा तो दो युवतियां एक कमरे में बदहवास हालत में और एक महिला दूसरे कमरे में बेहोशी की हालत में मिली। तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद पास के अस्पताल भेजा गया।

महिला को सांस लेने में हो रही दिक्कत

चिनहट इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि धुएं से तीनों महिलाओं को दिक्कत हुई थी। उनको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों बेटियों को कोई परेशान न होने पर घर भेज दिया गया। फायर ब्रिगेड कर्मी आग लगने के कारण की जांच पड़ताल कर रहे हैं।