लखनऊ (ब्यूरो)। रहीमाबाद के मडिय़ारा गांव में पड़ोसी मां-बेटों की पिटाई से क्षुब्ध किसान 38 वर्षीय राम जीवन ने गुरुवार को बाग में फंदे पर लटककर जान देदी। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर तीन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
बाग में लगाई फांसी
पुलिस ने बताया कि रामजीवन ने सुबह गांव के बाहर जाकर शंकर के बाग में फंदा लगाया है। पत्नी श्रीमती के मुताबिक, पांच नवंबर की शाम उनके पड़ोसी खुशीराम भाई श्रीराम अपनी मां के साथ उसके घर पर आकर गालियां देने लगे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। छह नवंबर की शाम को सभी आरोपितों ने घर में घुसकर पीडि़त दंपती की पिटाई कर दी। आरोप है कि उन तीनों की पिटाई व धमकी से आहत होकर पति ने आत्महत्या कर ली।
कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
इंस्पेक्टर रहीमाबाद ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव के लोगों से विवाद हुआ था। डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने आपसी सुलह समझौता दोनों पक्षों ने कर लिया था। इसके बाद रामजीवन की मौत हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मिष्ठान भंडार के कर्मी का लटका मिला शव
अर्जुनगंज में गुरुवार को मिठाई दुकान के सर्वेंट क्वाटर में 20 वर्षीय विशाल ङ्क्षसह का शव लटका मिला। कैंट पुलिस ने बताया कि विशाल बुधवार दोपहर गृह जनपद हरदोई अतरौली से लौटकर आया था। यहां श्रीश्याम मिष्ठान भंडार में काम करता था और वहीं सर्वेंट क्वाटर में रहता था। फुफेरे भाई शिवा ने बताया कि दीपावली के बाद विशाल बुधवार दोपहर लौटा था। गुरुवार सुबह विशाल ने काल रिसीव नहीं की। घरवालों के कहने पर शिवा विशाल के हालचाल लेने पहुंचा तो कमरे में गमछे के फंदे से शव लटका मिला।