लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से अवस्थापना निधि के तहत जारी की गई राशि और उसके आधार पर चिन्हित कार्यों को जल्द ही शुरू किया जाएगा। उक्त निधि के अंतर्गत नजूल पार्कों की तस्वीर बदलेगी साथ ही राजधानी में जगह-जगह वॉल पेटिंग भी नजर आएगी। इसके साथ ही कई इलाकों में पेयजल, रोड संबंधी कार्य भी कराए जाएंगे।

हेरिटेज जोन पर भी फोकस

एलडीए की ओर से हेरिटेज जोन में डेवलपमेंट को लेकर भी फोकस किया गया है। हेरिटेज कॉरिडोर में कैसरबाग से लेकर छोटा इमामबाड़ा तक हेरिटेज साइनेज बोर्ड लगाये जाएंगे, जिसमें लगभग 1.50 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। साइनेज बोर्ड लगने से हेरिटेज जोन में आने वाले पर्यटकों को राहत मिलेगी।

नजूल पार्कों पर फोकस

एलडीए की ओर से नजूल पार्कों के डेवलपमेंट को लेकर विशेष फोकस किया गया है। नजूल पार्कों के डेवलपमेंट के लिए पांच करोड़ का बजट जारी किया गया है। इसके अंतर्गत नजूल पार्कों में प्रकाश व्यवस्था बेहतर कराए जाने के साथ ही साफ-सफाई और पार्कों में आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं डेवलप की जाएंगी। इसके साथ ही पेयजल संबंधी इंतजाम भी कराए जाएंगे। यहां पर पब्लिक फीडबैक सिस्टम भी डेवलप करने संबंधी तैयारी की जा रही है।

वॉल पेटिंग फिर से दिखेगी

नगर निगम की तरह ही एलडीए की ओर से अब विभिन्न स्थानों पर वॉल पेटिंग का कार्य कराया जाएगा। हर स्पेस के लिए अलग-अलग थीम रखी जाएगी। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि पब्लिक की ओर से वॉल पेटिंग को गंदा न किया जाए। पॉलीटेक्निक, लोहिया पथ, गोमतीनगर समेत कई प्वाइंट्स पर वॉल पेटिंग देखने को मिल सकती है। इस कार्य में करीब तीन करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैैं। इसके अतिरिक्त गोमती रिवर फ्रंट पर लोहिया सेतु से गांधी सेतु के मध्य खराब पड़े म्यूजिक सिस्टम को दोबारा सही कराकर संचालित कराया जाएगा। इस सिस्टम के शुरू होने से यहां आने वाले लोग रिलैक्स कर सकेंगे।

जगह हो रही चिन्हित

एलडीए की ओर से जनेश्वर मिश्र पार्क व गोमती रिवर फ्रंट में एडवेंचर जोन भी डेवलप करने संबंंधी निर्णय लिया गया है। एलडीए टीमों की ओर से दोनों स्थानों पर सर्वे कराया गया है और जगह भी लगभग चिन्हित कर ली गई है। इस एडवेंचर जोन में बुल राइड, टॉय ट्रेन, किड्स एरिया इत्यादि की सुविधा मिलेगी।